NATIONAL NEWS

माँ करणी दर्शन से अर्जुन मेघवाल का सघन प्रचार प्रारम्भ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर । आज विष्व प्रसिद्ध करणी माता मन्दिर में शीष नवाकर बीकानेर लोकसभा भाजपा प्रत्याषी श्री अर्जुनराम मेघवाल ने सघन चुनाव प्रचार अभियान प्रारम्भ किया। श्री मेघवाल ने माँ करणी से विकसित एवं खुशहाल बीकानेर एवं विकसित भारत हेतु माँ करणी से प्रार्थना भी की।
इस अवसर पर देशनोक में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में जनसभा का आयोजन भी किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुये श्री मेघवाल ने कहा कि पिछले दस वर्षों के मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुये हैं। हमारा बीकानेर भी इस विकास की भागीरथी से अछूता नहीं रहा है। माँ करणी के आशीर्वाद से माननीय प्रधानमंत्री जी ने देशनाेक करणी माता मन्दिर हेतु प्रसाद योजना के कार्य भी स्वीकृत किये है जिसका लाभ लाखों दर्शनार्थियों को प्राप्त होगा। देशनोक के नजदीक से गुजरने वाले अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण से देष के कोने-कोने से देशनोक आने वाले दर्षनार्थियों को सड़क मार्ग की अतिरिक्त सुविधा भी उपलब्ध हुई है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चारण, बादल सिंह चारण, पार्षद आवडदान, नथमल सुराणा, पवन शर्मा, गिरीष हिन्दुस्तानी, गुलजार मोहम्मद, कमल नाहटा, रामनारायण ओझा, भवानी शंकर खत्री सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रचार अभियान को आगे बढाते हुये श्री मेघवाल ने डेहरू माता मन्दिर में आयोजित फागोत्सव में भी षिरक्त की। इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानन्द व्यास, विप्र फाउण्डेषन के भंवर पुरोहित आदि भी उपस्थित रहे।
श्री मेघवाल के सम्मान में हाॅकर्स एसोसिएषन बीकानेर द्वारा एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। श्री मेघवाल ने ऐसोसिएषन द्वारा चलाये जा रहे जल संरक्षण अभियान के आहवान के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर एसोसिएषन के अध्यक्ष पुखराज स्वामी, उपाध्यक्ष भंवरलाल साहू, महाचसचिव हनुमान गहलोत, षिराजुदीन कोहरी, बालेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
श्री मेघवाल ने मुरली मनोहर मैदान, भीनासर में आयोजित श्रीभक्तमाल कथा के कार्यक्रम में भी षिरकत की। कथा आयोजकों में श्री गोपाल अग्रवाल ने श्री मेघवाल का स्वागत किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!