NATIONAL NEWS

युवती को गर्म चिमटे व लोहे के सरिये से दागने वाला ढोंगी तांत्रिक पुलिस की गिरफ्त में,भूत प्रेत भगाने के नाम पर अपने घर पर मंदिर बनाकर यूं उतारता था भूत,पढ़ें पूरी खबर…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। गत दिवस कुमारी वर्षा पुत्री रामगोपाल जाति ब्राह्मण उम्र 19 वर्ष निवासी कक्कू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर ने जिला अस्पताल नोखा में ईलाज बयान किये कि मेरी करीब एक साल से तबीयत खराब रहती है। इस कारण मैं व मेरी माता करीब एक माह से हमारे गांव कक्कू में बने नख्तबना बबुतासिद्ध मन्दिर पर जाती है। देवीसिंह पुत्र जेठूसिंह चौहान जाति रावणा राजपूत निवासी कक्कू जो की इस मन्दिर का पुजारी है। मन्दिर पर जब मेरी मां ने आखा चढाये तो देवीसिंह पुजारी ने बताया कि आपकी लडकी वर्षा पर भूत – प्रेत की छाया है और चार साल से आपकी लड़की के पीछे है। इसके साथ ही मुझे व मेरी माता को बताया कि आप मन्दिर पर पांच फेरी लगाओ, अपने आप लङकी सही हो जाएगी। इसके साथ देवीसिंह पुजारी ने मुझे व मेरी माता को एक तांती व बबुती दी। इसके बाद मैने व मेरी माता ने मन्दिर पर फेरी लगायी। सात-आठ दिन पहले देवीसिंह पुजारी मेरे पिता से मिला और कहा कि आपको अपने घर पर पुजा करवानी पड़ेगी। एक दो दिन बाद देवीसिंह पुजारी अपने-आप हमारे घर आया और पुजा की और वापस चला गया। बाद में मेरे पिता से कहा कि आप वर्षा को साथ लेकर धाम पर (मंदिर) पर आना। दिनांक 07.05.2024 को समय 8.15 पीएम पर नै व मेरे पिता मंदिर पर देवीसिंह पुजारी के पास गये तो देवीसिंह पुजारी ने पहले पुजा की, फिर मेरे पिता से कहा कि वर्षा में भूत है, भूत निकालने के लिए मैं झाड फूंक करूंगा। ऐसा कहकर मेरा पिता को साईड में भेज दिया, फिर देवीसिंह पुजारी ने लोहे का सरिया गर्न करके मेरे पैरो की पगथलियो, हाथ पर गर्म सरिया लगाया, थाप मुक्को से मेरे मुंह पर, चोटे मारी तथा मेरा मुंह नीचे करके, जलती जोत में झोंक दिया। जिससे मेरा मुह, सिर के बाल जल गये। फिर मेरे पिता से कहा कि दो दिन तक वर्षा को मेरे पास ही छोडकर चले जाओ, अगर आप बच्ची को घर लेकर जाओगे, तो बच्ची में भूत वापस घुस जायेंगे। फिर मेरे पिता मुझे जबरदस्ती अपने साथ घर ले गये, देवीसिह पुजारी का कहना नहीं माना। आज दोपहर में मेरी ज्यादा तबीयत खराब हुई तो मेरे पिता मुझे हॉस्पीटल लेकर आये है।

इस पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। आज ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर, श्रीमति तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार श्री प्यारेलाल स्योराण आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर य श्री हिमांशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में वांछित आरोपीगण की धरकपड के अभियान के दौरान आज दिनांक 10.05.2024 को पुलिस थाना पांचू के प्रकरण मे वांछित आरोपी देवी सिंह पुत्र जेटू सिंह जाति राजपूत उम्र 38 साल निवासी कक्कू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को कोलायत से दस्तयाब किया जाकर गिरफतार किया गया है।

दौराने अनुसंधान प्रकरण की घटना के सम्बंध में आरोपी देवी सिंह की गिरफतारी व तलाश हेतु थाना स्तर पर उच्चाधिकारियो के निर्देशन में दो टीम गठित की गई। दोनो पुलिस टीमों द्वारा घटना के तुरन्त बाद ही घटनास्थल पर पहुंच कर आरोपी देवी सिंह की तलाश की गई। परन्तु आरोपी शातिर प्रवृति का होने के कारण घटना के तुरन्त बाद ही फरार हो गया। जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीमों द्वारा अलग अलग स्थानो पर दबिश दी जाकर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आज दिनांक 10.05.2024 को मुखबीर खास की सूचना तथा तकनीकी सहयोग से आरोपी देवी सिंह का कोलायत में होना ज्ञात हुआ। जिस पर थानाधिकारी कोलायत श्री लखवीर सिंह एसआई व जाप्ता की मदद से आरोपी को कोलायत से दस्तयाब किया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी अलग अलग स्थानो पर सुनसान स्थानों पर छुपता रहा। आरोपी ने अपने घर के अन्दर ही मन्दिर बना रखा है तथा आम लोगो को भूत प्रेत का साया होने का भय दिखाकर, ईलाज करने का ढोंग करता है। आरोपी देवी सिंह से घटना के सम्बंध मे अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी की तलाश व गिरफतारी मे श्री दीपक यादव हैड कानि. साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर की विशेष भूमिका रही। आरोपीः- देवी सिंह पुत्र जेवू सिंह जाति राजपूत उम्र 38 साल निवासी कक्कू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को पकड़ने में पुलिस टीम में श्री रामकेश मीणा एसआई थानाधिकारी पुलिस थाना पांचू, श्री गंगाराम एचसी, श्री बलवान सिंह एचसी, श्री वेदप्रकाश कानि, श्री जयचन्द कानि. श्री रामेशवर कानि. श्री सुनिल कुमार कानि चालक,पुलिस थाना कोलायतः- श्री लखवीर सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोलायत, श्री अन्नाराम कानि. श्री सुरजाराम कानि चालक पुलिस थाना कोलायत तथा श्री दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल बीकानेर की विशेष भूमिका रही।

    FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

    About the author

    THE INTERNAL NEWS

    Add Comment

    Click here to post a comment

    error: Content is protected !!