बीकानेर। राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर में दिनांक 20 मार्च – 22 मार्च 2024 तक विश्व जल दिवस का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। यह कार्यक्रम महावीर इंटरनेशनल की अंतरराष्ट्रीय डिप्टी डायरेक्टर वीरा भारती गहलोत के मुख्य आतिथ्य में बीकाणा वीरा केंद्र के द्वारा महाविद्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए ‘हरित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिनांक 22 मार्च को ‘जल संरक्षण में हमारा योगदान’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेता छात्र-छात्राओं मोहित गहलोत, जयप्रकाश नाई , ललिता प्रजापत, मनसा राजपुरोहित, ज्योति प्रजापत, टीना सुथार, सीताराम, वंशिका मेघवाल, पूजा खुड़िया को वीरा भारती गहलोत के सौजन्य से पुरस्कृत किया गया। प्राचार्या डॉ बबिता जैन ने जल संरक्षण तथा प्रकृति के प्रत्येक संसाधन को संरक्षित करने के लिए विद्यार्थियों का आवाहन किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन में भी वर्षा के जल को संरक्षित करने के लिए तथा उस जल का पेय जल के रूप में उपयोग करने के लिए भूमिगत जल टैंक का अलग से निर्माण करवाया जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा किए जाने वाले छोटे-छोटे प्रयासों से ही हमारी प्रकृति का संरक्षण करना संभव होगा। इस अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक की थैली का बहिष्कार करते हुए कपड़े की थैली का उपयोग करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई गई। डिप्टी डायरेक्टर वीरा भारती गहलोत एवं वीरा मनीषा अंचलिया द्वारा महाविद्यालय के स्टाफ और कर्मचारीगण को कपड़े की थैली का वितरण किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण के ऊपर एक बहुत सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनाली सक्सेना के द्वारा किया गया।
Add Comment