NATIONAL NEWS

राजस्थान पूर्व CM के ओएसडी ने RAS से की मारपीट:कार पार्किंग को लेकर किया झगड़ा, बचाने आए दोस्तों को मारे लात-घूंसे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान पूर्व CM के ओएसडी ने RAS से की मारपीट:कार पार्किंग को लेकर किया झगड़ा, बचाने आए दोस्तों को मारे लात-घूंसे

राजस्थान के पूर्व CM के OSD लोकेश शर्मा ने RAS अफसर भूराराम से मारपीट की। - Dainik Bhaskar

राजस्थान के पूर्व CM के OSD लोकेश शर्मा ने RAS अफसर भूराराम से मारपीट की।

राजस्थान के पूर्व सीएम के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा के आरएएस अफसर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। रोड किनारे कार पार्किंग को लेकर लोकेश शर्मा और आरएएस अफसर के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान मारपीट की गई। महेश नगर थाने में पीड़ित आरएएस अधिकारी और लोकेश शर्मा के परिवार की तरफ अलग-अलग FIR दर्ज करवाई गई है।

पुलिस ने बताया- भगवती नगर महेश नगर निवासी आरएएस भूराराम ने केस दर्ज करवाया है। शिकायत में बताया- वह सहायक आयुक्त उद्योग और वाणिज्य विभाग में DICC जयपुर है। शनिवार शाम करीब 7 बजे उनके साथी नवल और रामफूल मीणा उन्हें लेने घर आए थे। रोड किनारे कार खड़ी कर सामान निकाल कर अंदर रख रहे थे।

आरोप है कि महज 30 सेकेंड कार पार्किंग के दौरान ही एक व्यक्ति ने आकर जोर से कार का शीशा बजाया। शीशा नीचे करने पर गाली-गलौच कर कार पार्किंग को लेकर झगड़ा करने लगा। गाड़ी हटाने की कहने पर धमकाया- तु मुझे जानता नहीं है क्या? जल्दी गाड़ी हटा नहीं तो ऐसी-तैसी कर दूंगा। गाली देने से मना करने पर गेट खोलकर थप्पड़ जड़ दिया। विरोध करने पर उनके एक ओर साथी ने भी हमला कर दिया। गाड़ी से बाहर निकालकर उसको लात-घुसों से पीटा। बीच-बचाव करने आए दोनों साथियों से भी गाली-गलौच कर मारपीट की गई।

कॉलोनी के लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया
पीड़ित का कहना है कि गाली-गलौच कर धमकाया- तुझे पता नहीं है, जिस रोड पर खड़ा है वो तेरे बाप की है। मैं कौन हूं, यहीं पे तुझे जिंदा गाड़ दूंगा। तेरी लाश तक नहीं मिलेगी। तीनों भाई मारते हुए उन्हें अपने घर में ले गए। राजकीय सेवा में अधिकारी होने की बताकर छोड़ने की कहा। लात-घुसो से मारपीट कर धमकाया- तेरे जैसे अधिकारियों को मैंने जूते मार-मार के इलाज किया है। मैं शासन को हिला सकता हूं, तेरे जैसे का तो मैं नामों निशान मिटा सकता हूं। हंगामा होने पर कॉलोनी के लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया।

बाद में पूर्व CM के OSD होने का चला पता
पीड़ित RAS भूराराम का कहना है कि वह पिछले करीब 6-7 महीने से भगवती नगर में किराए से रह रहे है। मारपीट करने वाले पड़ोसी पूर्व CM के OSD लोकेश शर्मा है, ये उन्हें बाद में पता चला। मेरे और मेरे साथियों के साथ बिना किसी बात के गाली-गलौच कर मारपीट की गई। महेश नगर थाने में शनिवार देर रात शिकायत देकर FIR दर्ज करवाई।

लोकेश शर्मा का कहना है कि मेरे भाई विकास शर्मा से मेन गेट के सामने कार पार्किंग को लेकर कहासुनी हुई थी। भाई विकास शर्मा ने भी महेश नगर थाने में FIR दर्ज करवाई है। शिकायत में दिया है कि मेन गेट के सामने एक व्यक्ति अपनी कार खड़ी कर चला गया था। कुछ समय बाद कार खड़ी करने वाले व्यक्ति के लौटने पर उसे टोका। इसको लेकर गाली-गलौच कर भाई को धमकाया- तू अभी बच्चा है। तेरे भाई से पूछना कि मैं कौन हूं और तेरी मेरे सामने कोई औकात नहीं है। हम सरकार चलाते है और मैं आरएएस हूं। तुझे और तेरे परिवार की आकौत याद दिला दूंगा। हंगामा होते देखकर बाहर जाकर मैंने समझाया। घर के अंदर बैठकर बात करने की कहा था। इससे ज्यादा मेरा इसमें कोई रोल नहीं है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!