राजस्थान में आज बारिश का अलर्ट:भारत-पाक बॉर्डर इलाके में बूंदाबांदी; जानें- धुलंडी पर कैसा रहेगा मौसम
जयपुर
राजस्थान में आज वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आज सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं।
बीकानेर और श्रीगंगानगर में सुबह तेज हवा चली। बॉर्डर के आसपास के गांवों में कुछ जगहों पर सुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम केंद्र जयपुर ने आज बीकानेर, चूरू, नागौर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस सिस्टम का असर कल खत्म हो जाएगा।
इससे आसमान एक बार फिर साफ होगा और तेज धूप निकलेगी।आज सुबह बीकानेर-श्रीगंगानगर के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर एरिया में तेज हवा चलने के साथ बादलों की आवाजाही शुरू हो गई।
नोखा में कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। हवा चलने और बादल छाने से तापमान में भी मामूली गिरावट हुई। बीकानेर में कल दिन का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस था, जो आज गिरकर 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है।
सीकर में रविवार सुबह बादल छाए रहे।
यहां बादल छाए
जोधपुर, जैसलमेर, चूरू, हनुमानगढ़, सीकर, नागौर, अजमेर, झुंझुनूं और अलवर में आज बादल छाए हैं। यहां सुबह हल्की हवा चली। जयपुर में भी बादल हैं, लेकिन हल्की धूप भी है। जयपुर में आज दोपहर बाद आसमान साफ होने की संभावना है।
जयपुर में सुबह से हल्के बादल छाए रहे। कहीं-कहीं धूप भी निकली।
कल से फिर बढ़ेगी गर्मी
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- ये सिस्टम बहुत कमजोर है। इसका असर आज ही राजस्थान के हिस्सों में रहेगा। कल से आसमान फिर से साफ हो जाएगा और तेज धूप निकलेगी। होली के बाद बाड़मेर-जालोर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
बीकानेर के नोखा एरिया में आज सुबह बादल छाए रहे।
Add Comment