NATIONAL NEWS

रोटरी क्लब बीकानेर ने हर्षोल्लास से मनाया चार्टर डे, तीन नए इंटरेक्ट क्लब स्थापित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रोटरी क्लब बीकानेर ने हर्षोल्लास से मनाया चार्टर डे, तीन नए इंटरेक्ट क्लब स्थापित

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर ने आज अपना चार्टर डे (स्थापना दिवस) बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्यों और पूर्व अध्यक्षों ने क्लब के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला और अपने-अपने कार्यकाल के दौरान किए गए जनकल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीन नए इंटरेक्ट क्लब का उद्घाटन रहा। इन क्लबों को बेसिक इंग्लिश स्कूल, एसडीपी स्कूल और बाल गोविंदम सेकेंडरी स्कूल में स्थापित किया गया है। इन तीनों क्लबों के अध्यक्ष, सचिव और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को शपथ रोटरी के पूर्व जिला गवर्नर (पीडीजी) अरुण प्रकाश गुप्ता ने दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में विद्यालयों के छात्रों और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की।

क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सुनील सारडा ने इस अवसर पर कहा, “इंटरेक्ट क्लब 12 से 18 वर्ष के युवाओं का एक ऐसा मंच है, जो रोटरी इंटरनेशनल के मूल सिद्धांतों पर आधारित है। यह क्लब लीडरशिप डेवलपमेंट, कम्युनिटी सर्विस और इंटरनेशनल अंडरस्टैंडिंग के क्षेत्र में काम करता है। इंटरेक्ट क्लब का उद्देश्य युवाओं को समाजसेवा और नेतृत्व के क्षेत्र में प्रेरित करना है। ये क्लब कम्युनिटी बेस्ड और संस्थान आधारित दोनों प्रकार के होते हैं।”

कार्यक्रम में रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य और विशिष्ट अतिथि पीडीजी राजेश चुरा, मनीष तापड़िया, अरविंद सारस्वत, डीडी व्यास, ओपी मोदी, घनश्याम कोठारी, राकेश गर्ग, घनश्याम शर्मा, रजनीश व्यास, संजय छींपा और दिनेश आचार्य सहित अन्य प्रमुख रोटेरियन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट गवर्नर विकास केली ने कुशलता से किया। उन्होंने कहा, “रोटरी क्लब बीकानेर ने अपने चार्टर डे पर युवाओं के लिए जो नए क्लब शुरू किए हैं, वह न केवल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेंगे, बल्कि युवाओं को भविष्य का सशक्त नेता बनने की दिशा में भी प्रेरित करेंगे।”

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए क्लब के सचिव रोटेरियन मुकेश बजाज और अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। क्लब के सदस्यों ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!