बीकानेर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के आगामी प्रांतपाल राहुल श्रीवास्तव ने कार्यकारिणी का विस्तार किया है। उन्होंने बताया कि आगामी रोटरी कार्यकाल 2024-25 के लिए रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम रामावत को सहायक प्रांतपाल नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 1 जुलाई, 2024 से 30 जून, 2025 तक रहेगा। इस नियुक्ति पर वर्तमान सहायक प्रांतपाल गुलाब सोनी, वर्तमान अध्यक्ष ऋषि आचार्य, सचिव राजेश पारीक, आगामी अध्यक्ष गिरिराज जोशी, सचिव मुरली मनोहर पंवार, शेखर आचार्य, श्रीलाल चांडक, सुरेश राठी, गौरीशंकर सोमानी, शशि बिहानी, पवन सुथार, दीपक सुथार, हेमंत शर्मा, आलोक थिरानी, महेंद्र साध एवं समस्त क्लब के सदस्यों ने रामावत की नियुक्ति पर बधाई प्रेषित की है। साथ ही नवनियुक्त सहायक प्रांतपाल घनश्याम रामावत के कार्यकाल में रोटरी को नई ऊंचाइयों पाने की शुभकामनाएं दी।
Add Comment