ल्याल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी का सुयश: किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा,राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा तथा राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में एकसाथ चयन
बीकानेर।ल्याल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी उत्कर्ष बारूपाल का किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा,राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा तथा राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा में एकसाथ चयन हुआ है।
शाला की प्राचार्य डॉ अंजू पोपली ने बताया कि उत्कर्ष का भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु द्वारा आयोजित ” किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा (KVPY-2021),राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020, राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 2021में चयन ने शाला परिवार को गौरवान्वित किया है।शाला निदेशक विपिन पोपली ने बताया कि भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु द्वारा आयोजित ” किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा (KVPY-2021) में चयनित होने पर उत्कर्ष को तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई के लिए एक लाख रुपए प्रति वर्ष की स्कॉलरशिप दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि उत्कर्ष ने अपनी नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक की पढ़ाई ल्याल पब्लिक स्कूल से की है। उत्कर्ष की इस उपलब्धि पर शाला परिवार में खुशी का माहौल है।
Add Comment