बीकानेर। विश्व गौरैया दिवस पर महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा गौरेया को सुरक्षित घर एवं साफ पानी की व्यवस्था के लिए 25 पालसिए और चिड़िया के लिए घर तथा दाने राजकीय उच्च माध्यमिक जवाहर विद्यालय भीनासर में डिप्टी डायरेक्टर वीरा भारती गहलोत के आर्थिक सहयोग से लगाए गए।
शाला के प्रिंसिपल मनोज चूग जी ने संस्था के कार्य को सराहा और कहा कि निरन्तर इसमें पानी और अनाज डालने की व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग देंगे । सचिव वीरा मनीषा डागा ने शाला के प्रिंसिपल मनोज चूग,
माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल सुचित्रा हर्ष और जवाहर कॉलेज की प्राचार्या वीरा बबिता जैन के संस्था के कार्य में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Add Comment