DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

सिद्धार्थनगर में दो चीनी नागरिक गिरफ्तार:भारत में अवैध तरीके से कर रहे थे प्रवेश, ककरहवा बार्डर पर एसएसबी व मोहाना पुलिस ने पकड़ा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सिद्धार्थनगर में दो चीनी नागरिक गिरफ्तार:भारत में अवैध तरीके से कर रहे थे प्रवेश, ककरहवा बार्डर पर एसएसबी व मोहाना पुलिस ने पकड़ा

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर में दो चीनी नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं। - Dainik Bhaskar

सिद्धार्थनगर में दो चीनी नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं।

सिद्धार्थनगर में अवैध तरीके से दो चीनी नागरिक भारत में प्रवेश कर रहे थे। एसएसबी और मोहाना पुलिस टीम ने नेपाल के रास्ते ककरहवा बॉर्डर से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करते समय एक चीनी पुरुष और एक चीनी महिला को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए अभियुक्त का नाम ZHOU PULIN है, जो चीन के SICHUAN का रहने वाला है, वहीं महिला का नाम YUAN YUHAN है जो कि HUANGJINBAW की रहने वाली है। पूरा मामला जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास का है। यहां एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम पेट्रोलिंग कर रही थी तभी अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के अपराध में एक चीनी पुरुष व महिला को बभनी तिराहे से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से कई समान भी बरामद हुए।

न्यायालय की कार्रवाई के लिए भेजा गया
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 2 चीनी पासपोर्ट, 1 नेपाल का टूरिस्ट वीजा और दो मोबाइल, दो नेपाली और दो चाइना का सिम, दो छोटे-छोटे बैग में भिन्न-भिन्न प्रकार के कुल नौ कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में ये भी पता चला कि दोनों चीनी हैं। पुलिस ने दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। इसकी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने दी। पुलिस ने इन दोनों चीनी नागरिक पर अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 53/204 धारा 14 A विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!