सिर कटी लाश मिली, कुत्ते नोच रहे थे चेहरा:धड़ से 10 मीटर दूर मिला खून, शव के पास पड़े मिले शराब-सिगरेट के पैकेट
मौके पर छानबीन करते पुलिस के अधिकारी।
भरतपुर के सेवर थाना इलाके में CJI कॉलेज के पास एक युवक का शव मिला। शव के पास उसकी गर्दन पड़ी हुई थी। पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या का मामला मान कर चल रही है। मौके पर FSL की टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। पुलिस की टीम छानबीन कर रही हैं। देर रात ही घटना को अंजाम दिया गया है।
सुबह स्थानीय लोग सेक्टर 13 की तरफ गए तो, वहां पर एक शव पड़ा हुआ था। जिसका सिर धड़ से अलग था। शव से करीब 20 मीटर की दूरी पर शव का सिर पड़ा था। सूचना पर सेवर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जिसके बाद मौके पर FSL की टीम, डॉग स्क्वायड को बुलाया गया।
मौके पर छानबीन करते पुलिस के अधिकारी।
कुत्ते नोच रहे थे सिर
जानकारी के अनुसार सिर को कुत्ते नोच रहे थे, इसके बाद जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस को आशंका है कि मृतक का गला घोंट कर हत्या की गई है।
10 मीटर दूरी मिला खून
जहां पर शव पड़ा था। उससे करीब 10 मीटर की दूरी काफी खून पड़ा है। वहीं पर कुछ कपड़े, शराब की खाली बोतल, पानी की बोतल, खाली डिस्पोजल के ग्लास, सिगरेट का खाली पैकेट मिला है। FSL की टीम ने मौके पर सभी सबूत जुटा लिए हैं। युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके।
Add Comment