NATIONAL NEWS

सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 61वीं रैंक हासिल करने वाली खुशहाली सोलंकी का सम्मान: खुशहाली ने पूरे प्रदेश में खुशहाली फैलाई: जेठानन्द व्यास

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। आज दिनांक 12 मई, 2024 (रविवार) को पुरानी गिन्नाणी स्थित गीता चिल्ड्रन सैकेण्डरी स्कूल एवं सद्भावना संगीत कला केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में यूपीएससी परीक्षा 2024 में 61वीं रैंक लाने वाली खुशहाली सोलंकी का सम्मान समारोह विद्यालय सभागार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास ने उद्बोधन में खुशहाली सोलंकी के आईएएस में चयन होने पर बधाई देते हुए अपने शहर व प्रदेश का गौरव बढ़ाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि खुशहाली की इस सफलता से पूरे प्रदेश में खुशहाली ही खुशहाली हो गई है। खुशहाली सोलंकी को सम्मान-पत्र, साफा एवं शॉल ओढाकर उसका हौसला अफजाई किया।
कार्यक्रम में पूर्व सी.एम.एच.ओ डॉ मोहम्मद अबरार ने खुशहाली की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि इतनी छोटी आयु में आई ए एस बनना हम सब के लिए गौरव का विषय है।
सद्भावना कला केन्द्र के अध्यक्ष इकरामुद्दीन कोहरी ने खुशहाली के सम्मान में देशभक्ति गीत गाकर सम्मान किया।
वार्ड के पूर्व पार्षद उम्मेदसिंह राजपुरोहित ने खुशहाली की उपलब्घि पर सरलता, सहजता, शालीनता एवं संस्कृति चार बातों को अपने जीवन में उतार कर जीवन को बेहतर बनाने का संदेश दिया।
शाला के प्रधान गजेन्द्र शर्मा ने समारोह में उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि खुशहाली सोलंकी आई ए एस चयन होने पर विद्यार्थियों को अपने जीवन में संकल्प लेकर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम में खुशहाली की माता श्रीमती संगीता सोलंकी (ग् म्दद्ध एवं पिता राजेश सोलंकी (ग् म्दद्ध का भी मौहल्लेवासियों एवं अतिथिगणों ने सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र शर्मा ने सफलतापूर्वक किया।
कार्यक्रम में प्रख्यात लेखक मइनुद्दीन कोहरी ने अपनी लिखित पुस्तक खुशहाली को भेंट की।
समारोह में शाला के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र शर्मा, अखेराज पंवार, गौतम अग्रवाल, दीपेन्द्र सिंह, खुर्शीद अहमद, मुराद अली, राधाकिशन सुथार, दुर्गाशंकर, दीपक उप्पल, भंवरसिंह निर्वाण, रणजीतसिंह निर्वाण एवं कुलदीप यादव सहित मौहल्ले के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!