NATIONAL NEWS

सीएमएचओ डॉ तंवर ने लूणकरणसर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, मलेरिया क्रेश कार्यक्रम की प्रगति जानी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर 2 अप्रैल। 1 अप्रैल से शुरू हुए मलेरिया क्रेश कार्यक्रम के प्रथम चरण में जिले भर में एंटी लारवा व एंटी एडल्ट गतिविधियां प्रारंभ की गई है। 14 मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा करने सीएमएचओ डॉ मोहित सिंह तंवर व डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता लूणकरणसर के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लूणकरणसर तथा ब्लॉक सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सेवाओं की जांच की। मलेरिया क्रेश कार्यक्रम के अंतर्गत गंबूशिया मछलियों की हेचरी की जांच की जिसमें गंबूसिया मछली का अच्छी मात्रा में संधारण मिला। डॉ तंवर ने मौसम परिवर्तन के साथ फैलने वाली अधिकांश मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु फैलाव से पहले बचाव की रणनीति अपनाने के निर्देश दिए। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र से एक व्यक्ति को स्वास्थ्य शिक्षा हेतु नियुक्त करने के निर्देश डॉ तंवर द्वारा दिए गए ताकि वे प्रत्येक सप्ताह नजदीकी विद्यालय में जाकर प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को एंटी लारवा, एंटी एडल्ट गतिविधियों, कोविड व स्वाइन फ्लू से बचाव संबंधी स्वास्थ्य शिक्षा दे सकें। उन्होंने मच्छरो की तादाद पर नियंत्रण हेतु घर-घर सर्वे करवाने, आमजन को ठहरे हुए पानी में मच्छरों के पनपने की जानकारी देकर एंटी लारवा एंटी एडल्ट गतिविधियां करवाने, ज्यादा से ज्यादा बुखार के मरीजों की मलेरिया स्लाइड बनाने तथा मलेरिया पॉजीटिव आने पर तत्काल उपचार करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कोरोना व स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस यानी कि आई एल आई लक्षण वाले व्यक्तियों को तत्काल आइसोलेट करवाने व जांच करने की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु क्लोरोक्वीन और ओसेल्टामिविर सहित आवश्यक दवाइयों का पर्याप्त स्टाक रखने और जांच सुविधाओं को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। एमएलओ, पाइरेथ्रम, बीटीआई व टेमीफॉस की प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डॉ गुप्ता ने आगामी सप्ताह में लू तापघात की आशंका को देखते हुए समय रहते तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए आमजन को जागरूक करने ओआरएस तथा आईवी फ्लूड के पर्याप्त स्टाक रखने तथा लू से ग्रसित व्यक्ति के अस्पताल पहुंचने पर उसे तुरंत उपचार देकर जीवन रक्षा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ब्लॉक सीएमओ डॉ विभय तंवर तथा सीएचसी प्रभारी डॉ विजेंद्र मांझू सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!