NATIONAL NEWS

सीजन-2: फिर आ गई प्रसिद्द लहरिया क्वीन प्रतियोगिता, साथ में मेंहदी क्वीन भी, उपहारों की होगी बरसात, पढ़ें ख़बर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बीकानेर की सबसे बड़ी व प्रसिद्ध लहरिया आधारित प्रतियोगिता ‘लहरिया क्वीन’ का आगाज़ हो चुका है। पुष्पलक्ष्मी ग्रुप ने लहरिया क्वीन 2024 के साथ इस बार ‘मेंहदी क्वीन 2024’ का भी ऐलान किया है। डॉ पुष्पा शर्मा ने बताया कि मेंहदी क्वीन प्रतियोगिता 17 अगस्त को होगी। वहीं लहरिया क्वीन 2024 18 अगस्त की शाम नोखा रोड़, गंगाशहर स्थित हंसा गेस्ट हाउस में आयोजित होगी।
डॉ पुष्पा शर्मा ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं की ब्रांड एम्बेसडर संस्कृति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही सांस्कृतिक आइकन व मिस मूमल 2023 गरिमा विजय है। हमारी संस्कृति हमारा प्राण अभियान के तहत ही यह दोनों प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। डॉ पुष्पा ने बताया कि मेंहदी क्वीन एक ओपन प्रतियोगिता है, जिसमें प्रतिभागिता के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। वहीं लहरिया क्वीन चार आयु वर्गों में होगी। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं लहरिया क्वीन में चारों ग्रुपों के मिलाकर टॉप 12 को दस उपहार भी प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सभी ग्रुपों में सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। इंडिया सोलर लहरिया क्वीन प्रतियोगिता के मुख्य सहयोगी है। इसके अतिरिक्त लक्ष्मी डायग्नोस्टिक व लक्ष्मी फार्मा भी सौजन्य प्रदान कर रहे हैं। अधिक जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए तुरंत 7627029329/8302258020 पर संपर्क कर सकते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!