कोटा | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जारही प्री डी.एल.एड.परीक्षा -2025 में विभिन्न प्रकार के नवाचारों को सम्मलित किए गए है | कुलगुरु प्रो.कैलाश सोडाणी की अगुवाई में संयोजक कार्यालय ने कई नवीन प्रयोगों को इस परीक्षा में शामिल किया है |
परीक्षा 1 जून को आयोजित की जाएगी – इस बार की परीक्षा पिछली परीक्षा से एक माह पूर्व आयोजित होगी इससे विद्यार्थीयों का महत्वपूर्ण समय बचेगा और सत्र की शुरुआत समय पर हो पायेगी |
जून माह में ही घोषित हो जायेगा परिणाम – जून माह में रिजल्ट की घोषणा से काउंसलिंग की अग्रिम प्रक्रिया समय से प्रारम्भ की जा सकेगी | कॉलेजों का आवंटन होने से प्रवेश समय रहते संपन्न कर लिया जायेगा |
जुलाई माह में ही नये सत्र की शुरुआत –विश्वविद्यालय का ध्येय है की इस वर्ष डी.एल.एड. का सत्र जुलाई से ही प्रारंभ हो जाए |
रीट की पात्रता अर्जित हो पायेगी –समय से सत्र के प्रारंभ होने से प्रवेशित विद्यार्थियों को आगामी रीट में आवेदन करने की पात्रता अर्जित हो पायेगी | जिससे शिक्षक वर्ग-I की भर्ती में पात्र हो जायेंगे|
आवेदन करने के लिए खुद का बैंक खाता होना आवश्यक –अभ्यर्थी को आवेदन में स्वयं के बैंक एकाउंट की जानकारी देनी आवश्यक है जिससे आगे के रिफंड कार्य में आसान हो सकेगी | ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि अभ्यर्थी को रिफंड हेतु बार बार आवेदन नहीं करना पड़े वह आवेदक को पुनर्भरण में सुगमता होगी | विश्वविद्यालय के इस नवीन प्रयोग से युवा अभ्यर्थियों का वित्तीय समावेशन बढेगा और बैंकिंग सेवा से वंचितों का खाता खुलने से वित्तीय साक्षरता में भी वृद्धि होगी |
संयोजक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया की अब तक सवा दो लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके है तथा अंतिम तिथि 11 अप्रैल है | छात्रहित को देखते हुए भरे हुए आवेदन में त्रुटी सुधार के लिए एक अवसर प्रदान किया गया है जिसमे अभ्यार्थी मात्र 100 शुल्क अदा कर 17 अप्रैल तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकते है | सहसंयोजक डॉ संदीप हुड्डा ने जानकारी दी की अभ्यर्थी ई-मित्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है तथा आवेदन में आने वाली समस्या के समाधान हेतु प्री डी.एल.एड. हेल्पडेस्क helpdeskpredeled@vmou.ac.in पर ई मेल कर सकते है अथवा कार्यालय समय में दूरभाषः संख्या 9116828238 पर सम्पर्क कर सकते है |पिछले वर्ष की भांति इस बार भी हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा में अलग अलग प्रश्न पत्र दिए जायेंगे | हिंदी माध्यम के लिए 97% से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है | परीक्षा की पारदर्शित को सर्वोपरि रखते हुए सुरक्षा इंतजाम और सुदृढ़ करने के प्रयास किये जा रहे है |
Add Comment