Rajasthan Govt. News

नूंह में ट्रक से 3.60 करोड़ के लैपटॉप चोरी मामला:पुलिस ने राजस्थान के दो आरोपी पकड़े; 300 लैपटॉप बरामद, ड्राइवर की गिरफ्तारी बाकी

TIN NETWORK
TIN NETWORK

नूंह में ट्रक से 3.60 करोड़ के लैपटॉप चोरी मामला:पुलिस ने राजस्थान के दो आरोपी पकड़े; 300 लैपटॉप बरामद, ड्राइवर की गिरफ्तारी बाकी

नूंह पुलिस की गिरफ्त में ट्रक से 3.60 करोड़ के लैपटॉप चोरी करने वाले आरोपी। - Dainik Bhaskar

नूंह पुलिस की गिरफ्त में ट्रक से 3.60 करोड़ के लैपटॉप चोरी करने वाले आरोपी।

हरियाणा के नूंह स्थित रेवासन गांव के नजदीक ट्रक से ड्राइवर और खलासी द्वारा 3.60 करोड़ के लैपटॉप चोरी करने के मामले का अपराध जांच शाखा टीम ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दोनों आरोपियों के अलग-अलग ठिकानों से कुल 300 लैपटॉप बरामद किए हैं। आरोपियों की 3 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया।

नूंह पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि बीते 11 दिसंबर को ट्रक मालिक पवन के बयान पर थाना रोजकामेव पुलिस ने गांव बनबन तहसील भिवाड़ी जिला अलवर निवासी चाक वकरम और जीराहेड़ा भरतपुर राजस्थान निवासी खलासी अरशद के खिलाफ केस दर्ज किया था। बताया कि 30 नवंबर को ट्रक तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले से 1311 लैपटॉप लेकर चेन्नई से नागपुर होता हुआ गुरुग्राम के लिए रवाना हुआ।

घमडोज टोल के पास ट्रक खड़ा कर भागे ड्राइवर और खलासी
​​​​​​​कुछ लैपटॉप और कंप्यूटर उपकरण नागपुर में उतारने के बाद ट्रक बीते एक दिसंबर को शाम के समय नूंह के रेवासन गांव की सीमा में पहुंचा। आरोप था कि यहां पर चालक और खलासी ने मिलकर गाड़ी से 607 लैपटॉप चोरी कर लिए। इसके बाद घमडोज गुरुग्राम टोल प्लाजा के पास गाड़ी को लावारिस हालत में खड़ा कर फरार हो गए।

GPS की लोकेशन से गाड़ी तक पहुंचा ट्रक मालिक
गाड़ी में लगे GPS से लोकेशन पता लगी और वह मौके पर पहुंचे। जब मामला समझ आया तो उन्होंने भोंडसी थाना पुलिस को अवगत कराया। भोंडसी थाना पुलिस ने पूरी वारदात की जानकारी लेते हुए जीरो FIR दर्ज कर रिपोर्ट नूंह पुलिस को प्रेषित कर दी। शिकायत के मुताबिक वाहन से 607 लैपटॉप चोरी हुए हैं, जिनकी कीमत 3 करोड़ 60 लाख 38 हजार 500 रुपए बताई गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया के दिशा निर्देश पर नूंह अपराध जांच शाखा टीम ने जांच शुरू की। नूंह CIA उप-निरीक्षक इसराइल के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए बीते 24 दिसंबर को आरोपी खलासी अरशद और उसके साथी खालिद निवासी जीराहेड़ा थाना जुरहड़ा जिला भरतपुर को एक ठिकाने से दबोच लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

गांव बिछोर और जीराहेड़ा से बरामद किए 300 लैपटॉप
तीन दिन रिमांड अवधि में दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी खालिद की निशानदेही पर गांव बिछोर में उनके एक दोस्त के मकान से 150 लैपटॉप बरामद हुए। इसी तरह आरोपी अरशद ने भी अपने गांव जीराहेड़ा में एक मकान से 150 लैपटॉप बरामद कराए। पुलिस के उप-निरीक्षक इसराइल का कहना है कि आरोपी चालक की अभी गिरफ्तारी बाकी है। उसके ठिकानों पर रेड की जा रही है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Google News
error: Content is protected !!