NATIONAL NEWS

लगातार छह वर्षों से अभिनय क्षेत्र में कार्यरत् हैं परिणीता शर्मा ! पढ़े रिपोर्ट

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर, राजस्थान
कहते हैं कि “यदि मञ्जिल कुमार्ग चिह्नित है तो रास्ता देखिए और यदि मञ्जिल सत्मार्ग चिह्नित है तो रास्ता न देखें केवल यात्रा करते जाइए , सफलता अवश्य ही आपके कदम चूमेंगी..!!”
ऐसी विचारधाराओं से पालन-पोषित अभिनेत्री परिणीता शर्मा ने मॉड़लिंग में पहले राजस्थानी पारम्परिक संस्कृति को प्रस्तुत किया और उसके बाद अपनी शानदार भाव अभिव्यक्ति से अभिनय क्षेत्र में कदम रखा ।
अभिनय क्षेत्र में अपनी मुखमण्डल की आभा और शानदार अभिनय व भाषा कौशल से विगत छह वर्षों से कार्यरत् हैं ।
इन छह वर्षों के अन्तराल में राजस्थानी पहनावें, भाषाशैली, सभ्यता व संस्कृति की पारम्परिक पहचान को अपने अभिनय व कलात्मक कौशल से राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में कामयाब बाल अभिनेत्री परिणीता शर्मा ने छह फ़िल्मों में शानदार व अनुकरणीय अभिनय से दर्शकों के मन में घर बना लिया ।
परिणीता शर्मा, इस प्रगतिशील कृतित्व में हाल ही दिनांक 30 जुलाई. 2023 को जयपुर, राजस्थान के लोकप्रिय “जैम सिनेमा स्टूडियों” में रिलीज़ हुई बींद बनूँगों घोडी चढूँगों” फ़िल्म में “निक्की” की भूमिका अदा करती नज़र आई ।
“बींद बनूँगों, घोडी चढूँगों” राजस्थानी बेहतरीन फ़िल्म में निर्माता व लेखक – नितिन गौस्वामी, निर्देशक – धर्मेन्द्र शर्मा जी के सहयोग व मार्गदर्शन से अभिनय श्रेणी में अंकित भारद्वाज, शब्दिका शर्मा, हरि नायारण शर्मा, डॉ. घनश्याम बेनीवाल, मनीषा शर्मा, और परिणीता शर्मा, अंकित शर्मा, आँचल सराफ़, सुशील नरेरा,विकास पारीक एवम् नितिन गौस्वामी आदि के बेहतरीन सहयोग, कीमती समय और शानदार अभिनय की सहभागिता से यह राजस्थानी फ़िल्म आधुनिक परिवेश में अपनी सकारात्मक सोच विकसित करती है जो कि दर्शनीय है ।

परिणीता के अभिनय व कलात्मक शानदार प्रदर्शन से अभिभूत व प्रभावित होकर परिणीता के मामा व बाबा श्याम के अनन्य भक्त बाबा उमेश अवस्थी जी ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि –
” चित्रपट के बड़े पर्दे पर पहुँचने के लिए बधाई हो परिणीता..! आप ऐसे धूम मचाते रहों और ख़ूब यश व समृद्धि प्राप्त करों, मेरा आशीर्वाद व शुभकामनाएँ सदैव आपके साथ है ।
मन में गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि प्यारी भाँजी आपने छोटे पर्दे से लेकर बडे पर्दे तक का सफ़र शानदार अभिनय के बल पर और अपनी सच्ची मेहनत के दम पर पूरा किया ।
बाबा श्याम की असीम अनुकम्पा आप पर सदैव बनी रहें और आप यूँही हमें अपने कलात्मक कृतित्व से गौरवान्वित व गर्वान्वित महसूस करवाती रहिए..!!”

परिणीता शर्मा, राजस्थानी स्टेज एप पर प्रदर्शित फ़िल्में क्रमश: “राखी रो कवच, मायरों” आदि एवम् टी. वी. सीरियल “सावधान इण्डिया क्राइम अलर्ट” में अपनी बेहतरीन व शानदार भूमिका निभा चुकी हैं ।
परिणीता शर्मा ने बताया कि मेरी मेहनत व सच्ची लगन के पीछे मुझे मिला पारिवारिक सहयोग,अपने विद्यालय k अध्यापक गण, प्राचार्य श्री एल आर सैनी जी का पूरा सहयोग मिला और बाबा श्याम की कृपा है जिसकी बदौलत आज मैं स्वयम् को गौरवान्वित महसूस करती हूँ ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!