NATIONAL NEWS

होटल में गैर शादीशुदा कपल्स का रहना नहीं है कोई अपराध, बस रखें इन बातों का ध्यान कभी नहीं होगी कानूनी समस्या

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

शादी शुदा कपल के लिए होटलों में ठहरने में कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन गैर शादी शुदा कपल्स के लिए होटल में ठहरने पर काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है। आप भी जानिए कैसे आप बिन शादी के होटल में ठहर सकते हैं।

गैर शादीशुदा कपल होटल में कमरा लेकर आराम से रह सकते हैं, और इसे अपने देश में अपराध भी नहीं माना जाता, लेकिन जानकारी न होने की वजह से इसे लोग अपराध या गलत काम समझ बैठते हैं। वहीं होटल वाले भी इसे सही नहीं मानते हैं। हालांकि लोगों के दृष्टिकोण हमेशा अलग होते हैं, जिन्हें हम और आप बदल नहीं सकते, लेकिन अगर कोई आपको रोके या ऐसा करने पर आप पर इल्ज़ाम लगाए, तो कुछ कानून की जानकारी से आप खुद के लिए खड़े हो सकते हैं। चलिए फिर जानते हैं इस सवाल के जरिए।

कपल्स का होटल में रहना नहीं है कानून अपराध –

आपको बता दे कि ये बातें हम खुद से नहीं कह रहे, बल्कि एक्सपर्ट्स का यही कहना है। गौरतलब है कि दो सौ अस्सी होटल और रेस्टोरेंट्स का काम संभालने वाले द होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया में प्रवक्ता रह चुके भारत भूषण का कहना है कि उन्हें इस मुद्दे से जुड़े किसी भी नियम के बारे में नहीं पता। इसके इलावा दिल्ली पुलिस के पूर्व प्रवक्ता ताज हसन का कहना है कि जिन कपल्स की शादी नहीं हुई होती, वे लिव इन रिलेशनशिप में रह सकते है। इसका मतलब ये है कि ऐसे कपल्स होटल में कमरा लेकर रह सकते है और उन पर किसी भी तरह की क़ानूनी पाबंधी नहीं होती।

कानून में क्या है अविवाहित के लिए –

भारत के किसी भी कानून में ये नहीं है कि एक अविवाहित कपल्स को देश के किसी भी होटल में रहने की अनुमति नहीं है। उनके और एक कमरे में एक साथ रहने पर कोई भी मना नहीं कर सकता। कानून ने कपल्स के होटल में रहने के लिए कभी कोई समस्या खड़ी नहीं की है, लेकिन कुछ होटल स्टाफ अविवाहित जोड़ों के लिए कभी-कभी कानून का पालन नहीं करती है। देश में ऐसे कई बेशुमार होटल हैं, जो कपल्स को एक कमरे में एक साथ रहने नहीं देते। वैलिड प्रमाण के साथ 18 साल से अधिक आयु के होटल के कमरे में एक साथ रह सकते हैं। किसी भी कानून ने इस पर बैन नहीं लगाया है और ये पूरी तरह से कपल की पसंद है।

बिना शादी के रहना आपका प्राइवेट फैसला –

वहीं इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसा कोई कानून नहीं है, जो बिना शादी शुदा कपल्स को कमरे में रहने से रोक सकता है। क्योंकि एक कमरे में साथ में रहना आपका प्राइवेट फैसला है और ये फैसला लेने से आपको कोई रोक सकता। हालांकि आप जब भी होटल में रुकें तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।

होटल में कमरे में रहने से पहले रखें इन बातों का ध्यान –

  • सबसे पहले तो आपकी उम्र अठारह साल से ज्यादा होनी चाहिए, तभी आप होटल रूम ले सकते हैं। लेकिन होटल बुक करने से पहले इस बार का ध्यान रखें कि एक बार आयु सीमा का भी ध्यान जरूर रखें।
  • बता दें कि होटल में रूम लेते समय आपके पास वैलिड पहचान पत्र यानि आईडी प्रूफ जरूर होना चाहिए, ये बात लड़का और लड़का दोनों पर लागू होती है।

किसी और शहर में जाने की नहीं है जरूरत –

कपल्स को रूम लेने के लिए किसी और शहर में जाने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आप घूमने के लिए जा रहे हैं, तो दूसरे शहर में रूम ले सकते हैं। लेकिन ये बात होटल प्रबंधकों, मालिकों और संचालकों पर ही निर्भर करती है कि आपको कमरा देना है या नहीं। फिलहाल देश ये कानून नहीं बनाया गया है, जो गैर शादीशुदा कपल को होटल में कमरा लेने से रोक दे ।

गूगल ट्रेंड्स और ओयो रूम का डेटा –

बता दें कि गूगल ट्रेंड्स और ओयो रूम्स के डेटा के अनुसार पिछले पांच सालों में ऑनलाइन होटल बुकिंग की डिमांड में दस गुना ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा साठ फीसदी बिना शादी किए हुए कपल्स अपने ही शहर के होटल में कमरा ढूंढते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!