DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

राजस्थान की 6 बेटियां बनीं अग्निवीर:बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर से लड़कियों को हुआ सिलेक्शन, ट्रेनिंग के बाद ​मिलेगी फील्ड पोस्टिंग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान की 6 बेटियां बनीं अग्निवीर:बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर से लड़कियों को हुआ सिलेक्शन, ट्रेनिंग के बाद ​मिलेगी फील्ड पोस्टिंग

बीकानेर

इन सभी की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है और इसके बाद इन्हें फील्ड में भेजा जाएगा। - Dainik Bhaskar

इन सभी की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है और इसके बाद इन्हें फील्ड में भेजा जाएगा।

भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती में राजस्थान की लड़कियां बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। बीकानेर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 6 लड़कियों को अग्निवीर भर्ती में सिलेक्शन हुआ है। ये छह अग्निवीर महिला उम्मीदवार एक मई को भारतीय सेना में शामिल हुई | इन उम्मीदवारों का एक मई को कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस के प्रशिक्षण केंद्र बेंगलुरु में ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। यहां से ट्रेनिंग पूरी होने के बाद फील्ड पोस्टिंग दी जाएगी।

राजस्थान देश की सशस्त्र सेनाओं की सेवा में अग्रणी होने के साथ साथ राज्य में महिलाओं के बढ़ते सशक्तिकरण का भी प्रतिनिधित्व करता है। मेरिट सूची में तीन उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय, झुंझुनूं से है, जो कि झुंझुनूं, बीकानेर और चूरू जिलों का प्रतिनिधित्व करते हैं और तीन उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय जोधपुर से है जो नागौर जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन सभी उम्मीदवारों ने अपने सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं तक अच्छे नंबर मिले थे। इनमें से एक ग्रेजुएट है। इन सभी ने टॉप 6 में जगह बनाई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!