हर्षोलाव में लगाई छलांग, लोगों ने बचाया:सावन सोमवार के कारण मंदिर थी भक्तों की भीड़, एक ने ट्यूब फैंककर बचाया
बीकानेर
बीकानेर के हर्षोलाव तालाब पर सोमवार की रात एक युवक ने छलांग लगा दी। जब डूबने लगा तो चिल्लाया। मंदिर में आए भक्तों ने आवाज सुनी और दौड़कर एक ट्यूब लाकर युवक को बाहर निकाला। अगर थोड़ी भी देर होती तो इस युवक की जान जा सकती थी।
मंदिर में खड़े श्रद्धालुओं ने बताया कि सोमवार रात करीब ग्यारह बजे जब भक्त निज मंदिर के बाहर तालाब के पास खड़े थे तो जोर से आवाज आई। एक युवक “गंठे” लगाने वाले स्टेंड से नीचे कूद गया था। कूदने पर गंठे की आवाज आई। देर रात कोई कैसे तैरने उतर सकता है? ये सोचकर लोगों ने तालाब की तरफ झांका तो वहां एक युवक खुद को बचाने के लिए हाथ-पैर मार रहा था। इस पर आसपास के लोग तुरंत मंदिर के अंदर पहुंचे और वहां से ट्यूब लेकर आए। इस ट्यूब को तालाब में फैंककर युवक को बाहर निकाला गया। युवक का नाम कमल है और वो तालाब के आसपास ही रहता है।
सोमवार के कारण भीड़ थी
अमरेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है। इसी कारण बड़ी संख्या में रात ग्यारह बजे भी लोग बाहर खड़े थे। इसी दौरान राकेश हर्ष और उनके साथियों ने मिलकर युवक को बचा लिया। श्रीरामसर गांव के भी कुछ लोग यहां खड़े थे, जिन्होंने इस युवक को बचाने में सहयोग किया।
Add Comment