कोलकाता रेप-मर्डर केस, पूर्व प्रिंसिपल CBI हिरासत में:परिवार को इंटर्न-डॉक्टरों पर भी शक; केंद्र बोला- हेल्थवर्कर्स पर हमला, तो 6 घंटे में FIR कराएं
राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल से CBI पूछताछ करेगी। उन्होंने 12 अगस्त को इस्तीफा दिया था।PauseMute
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में पीड़ित परिवार से शुक्रवार (16 अगस्त) को CBI ने बातचीत की। परिवार ने अस्पताल के कुछ इंटर्न और डॉक्टर्स पर इस केस में शामिल होने का शक जताया है। CBI ने कहा कि पीड़ित परिवार ने कुछ नाम लिखाए हैं। हम अभी 30 लोगों से पूछताछ करेंगे।
CBI ने कहा कि आज दो पीजी ट्रेनी डॉक्टर और एक हाउस स्टाफ को पूछताछ के लिए बुलाया। घटना वाली रात ये लोग पीड़ित डॉक्टर के साथ ड्यूटी पर थे। राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को हिरासत में लिया है। उनसे भी पूछताछ होगी।
साथ ही एजेंसी गिरफ्तार आरोपी संजय रॉय को घटना का सीन रिक्रिएट करने के लिए राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लेकर पहुंची। संजय को 9 अगस्त को ही गिरफ्तार किया गया था।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी आज नया आदेश जारी किया। मंत्रालय ने कहा कि मेडिकल संस्थानों को हेल्थकेयर वर्कर पर हमले के 6 घंटे के अंदर ही FIR दर्ज करानी होगी। मंत्रालय का ये फैसला मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले और 14 अगस्त को इसी कॉलेज में हुई हिंसा को लेकर आया।
कोलकाता की घटना से जुड़ीं प्रदर्शन और कार्रवाई की तस्वीरें…
CBI टीम क्राइम सीन पर 3D लेजर स्कैनर लेकर पहुंची।
सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आरोपियों को फांसी देने की मांग की।
भाजपा की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़प हुई।
दिल्ली के RML अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं। यहां सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रखी गई हैं।
मुंबई के नायर अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने फीमेल डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की है।
अमृतसर के गुरुनानक देव अस्पताल के डॉक्टर्स ने प्ले कार्ड के साथ नारेबाजी की।
रेप केस और मर्डर को लेकर आज के अपडेट्स
- 14 अगस्त की देर रात मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ और हिंसा को लेकर पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार किया।
- CBI टीम क्राइम सीन पर 3D लेजर स्कैनर लेकर पहुंची। इससे डिजिटल ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा, जिससे पता चल सकता है कि क्राइम सीन पर कितने लोग मौजूद थे।
- CBI ने राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को हिरासत में लिया।
- CBI ऑफिस में 4 डॉक्टर्स से पूछताछ की जा रही है। ये डॉक्टर्स घटना वाली रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में नाइट शिफ्ट में थे।
- 16 अगस्त को कोलकाता रेप-मर्डर केस में डॉक्टरों की हड़ताल का सातवां दिन है। दिल्ली AIIMS और भोपाल AIIMS सहित देश के कई अस्पतालों में OPD सेवाएं ठप रहीं।
- आरोपी संजय रॉय को CBI टीम मेडिकल के लिए ले गई है। CBI ने संजय को पुलिस कस्टडी से अपनी कस्टडी में 14 अगस्त को लिया था।
भाजपा नेता बोलीं- ममता बंगाल के लोगों की आवाज दबा रहीं
ममता बनर्जी हमें चुप कराने की कोशिश कर रही हैं। वह कह रही हैं कि वह चाहती हैं कि दोषियों को फांसी दी जाए, लेकिन असलियत में वह ऐसा नहीं चाहतीं। पुलिस हमेशा हमें रोकने की कोशिश करती रही है। बंगाल के लोगों के लिए हम आवाज उठा रहे हैं, लेकिन ममता बनर्जी इस आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। हमारा विरोध जारी रहेगा।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन बोले- आपस में खेल खेला गया
पंश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि 14 अगस्त की रात को हिंसा करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए। सबूत मिटाने के लिए तोड़फोड़ की गई। TMC और भाजपा ने आपस में ये खेल खेला है। दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए।
सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कूच बिहार में हिरासत में लिया।
IMA का देशभर में 24 घंटे हड़ताल का ऐलान
कोलकाता की घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 17 अगस्त से 24 घंटे के लिए देश में डॉक्टरों की हड़ताल का ऐलान किया है। IMA ने कहा- 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त को सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान इमरजेंसी के अलावा कोई दूसरी सर्जरी नहीं की जाएंगी।
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के बाहर भी डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है।
14 अगस्त की हिंसा को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई
आरजी कर अस्पताल में 14 अगस्त को हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस ने राज्य सरकार और पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा- अस्पताल में तोड़फोड़ के लिए 7 हजार की भीड़ आई थी। पुलिस क्या कर रही थी?
चीफ जस्टिस टीएस शिवगनम ने कहा- ऐसे मामलों पर 144 लगाई जा सकती थी। 7000 लोग एकदम से नहीं आ सकते। साफतौर पर यह राज्य सरकार की नाकामी है। पुलिस अपने आप को नहीं बचा पा रही है। डॉक्टर्स को कैसे बचाएगी। सुनवाई के अपडेट्स पढ़ें…
CBI पीड़ित के पेरेंट्स से मिली
CBI गुरुवार को ट्रेनी डॉक्टर के घर पहुंची। अधिकारियों ने पीड़ित के माता-पिता से बात की। एक अधिकारी ने बताया कि जिस कपल ने अपनी बेटी को इस तरह खोया है, उनसे बात करना मुश्किल था। CBI ने डॉक्टर के पेरेंट्स से 9 अगस्त का वो समय पूछा, जब उन्हें हॉस्पिटल से बेटी की मौत के बारे में फोन आया था। अधिकारियों ने पेरेंट्स से पीड़ित के दोस्तों के बारे में भी पूछा।
CBI ने हॉस्पिटल के 5 डॉक्टरों, पूर्व सुपरिटेंडेंट-कम-वाइस-प्रिंसिपल (MSVP), प्रिंसिपल और चेस्ट डिपार्टमेंट के हेड से भी पूछताछ की है। CBI ने ताला पुलिस स्टेशन के इंचार्ज से भी बात की, जिसके एरिया में हॉस्पीटल है। गुरुवार देर रात CBI टीम आरजी कर हॉस्पिटल भी पहुंची।
14 अगस्त की देर रात मेडिकल कॉलेज में उपद्रव की 3 तस्वीरें…
उपद्रवियों ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के बीच घुसकर हिंसा शुरू कर दी।
ट्रेनी डॉक्टर से गैंगरेप की आशंका
ऑल इंडिया गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के एडिशनल सेक्रेटरी डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने 14 अगस्त को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से कहा कि ये रेप नहीं, गैंगरेप हो सकता है। उन्होंने बताया कि ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से 151mg सीमन मिला है। इतनी ज्यादा मात्रा किसी एक शख्स की नहीं हो सकती है। इस बात की पूरी संभावना है कि रेप केस में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं।
उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घटना के 5 दिन बाद बयान दिया है। उन्होंने कहा- पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है। ये चीज अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करती है। दोषियों को ऐसी सजा मिले, जो समाज में ऐसी घटना रोकने के लिए मिसाल बने।
मेडिकल जांच के लिए CBI टीम आरोपी संजय रॉय को कोलकाता के कमांड अस्पताल लाई।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ट्रेनी डॉक्टर से बर्बरता का खुलासा
पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को 12 अगस्त को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंपी, जिसमें बताया गया कि 8-9 अगस्त की रात रेप और मारपीट के बाद ट्रेनी डॉक्टर की गला और मुंह दबाकर हत्या हुई थी। घटना 9 अगस्त की सुबह 3 से 5 बजे के बीच होने का अनुमान है।
चार पेज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी ने डॉक्टर का बुरी तरह शोषण किया था। उनके प्राइवेट पार्ट्स पर गहरा घाव पाया गया। आरोपी ने डॉक्टर की चीख दबाने के लिए उनकी नाक, मुंह और गले को लगातार दबाया। गला घोंटने से थायराइड कार्टिलेज टूट गया।
डॉक्टर के सिर को दीवार से सटा दिया गया था, जिससे वह चिल्ला न सके। पेट, होंठ, उंगलियों और बाएं पैर पर चोटें पाई गईं। फिर उन पर इतनी जोर से हमला किया कि चश्मा टूट गया और शीशे के टुकड़े उनकी आंखों में घुस गए। दोनों आंखों, मुंह और प्राइवेट पार्ट्स से खून बह रहा था।
Add Comment