ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

दिल्ली की IAS कोचिंग में 3 स्टूडेंट की मौत:पावर कट से बेसमेंट में लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम; 3 मिनट में 12 फीट पानी भरा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

दिल्ली की IAS कोचिंग में 3 स्टूडेंट की मौत:पावर कट से बेसमेंट में लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम; 3 मिनट में 12 फीट पानी भरा

शनिवार देर रात कोचिंग में पंप लगाकर पानी निकालने का काम किया गया। सुबह छात्रों ने MCD के खिलाफ प्रदर्शन किया। - Dainik Bhaskar

शनिवार देर रात कोचिंग में पंप लगाकर पानी निकालने का काम किया गया। सुबह छात्रों ने MCD के खिलाफ प्रदर्शन किया।

दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश के चलते ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। इसमें डूबने से 3 स्टूडेंट की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शाम 7 बजे सूचना मिलने के बाद NDRF को बुलाया गया। देर रात 3 स्टूडेंट के शव और 14 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया।

शनिवार रात बिल्डिंग में पावर कट के कारण बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो गया। स्टूडेंट अंधेरे में लाइब्रेरी के अंदर फंस गए। गेट बंद होने के कारण पानी शुरुआत में बेसमेंट में नहीं घुसा था, लेकिन कुछ मिनट बाद ही पानी का प्रेशर तेज हुआ और गेट टूट गया। गेट टूटने के बाद पानी तेजी से बेसमेंट में भरने लगा।

चश्मदीद ने बताया कि बहाव इतना तेज था कि सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो रहा था। कुछ सेकेंड में ही घुटनों तक पानी भर गया। ऐसे में स्टूडेंट बेंच पर खड़े हो गए। महज 2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया। बाद में बच्चों को बचाने के लिए रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी गंदा था, इसलिए रस्सी दिखाई नहीं दी।

पुलिस ने कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार शाम दोनों को दिल्ली कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया। वहीं, दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने डिविजनल कमिश्नर से मंगलवार तक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।

पानी का बहाव इतना तेज था कि कोचिंग के ग्राउंड फ्लोर पर चलना भी मुश्किल हो रहा था।

पानी का बहाव इतना तेज था कि कोचिंग के ग्राउंड फ्लोर पर चलना भी मुश्किल हो रहा था।

सड़क पर जलभराव के कारण बेसमेंट से पानी निकालने में देरी हुई
फायर ऑफिसर ने बताया कि फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां भेजी गई थीं। सड़क पर पानी भरे होने के कारण शुरुआत में बेसमेंट से पानी नहीं निकल रहा था। कुछ देर बाद जब सड़क से पानी कम हुआ, तब जाकर बेसमेंट से पानी निकलना शुरू हुआ। हमने पंप लगाकर पानी निकाला। इसके बाद छात्रों के शव मिलना शुरू हुए।

पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान पानी में बेंच तैर रही थी। इसलिए बच्चों को बाहर निकालने में दिक्कतें हुईं। ​​​​​​देर रात को जब रेस्क्यू आखिरी चरण में था, तब भी 7 फीट तक पानी अंदर भरा हुआ था। 14 बच्चों को रस्सियों के सहारे सुरक्षित निकाला गया।

MCD ने कहा- लाइब्रेरी अवैध, बेसमेंट में सिर्फ स्टोरेज की अनुमति थी

यह 2021 में MCD से राव IAS को जारी सर्टिफिकेट की तस्वीर है। इसमें बताया गया है कि बेसमेंट में सिर्फ स्टोरेज की अनुमति थी।

यह 2021 में MCD से राव IAS को जारी सर्टिफिकेट की तस्वीर है। इसमें बताया गया है कि बेसमेंट में सिर्फ स्टोरेज की अनुमति थी।

2021 में MCD की ओर से राउ IAS कोचिंग सेंटर को MCD की ओर से सर्टिफिकेट जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि बेसमेंट में सिर्फ स्टोरेज की अनुमति है। वहां कोई व्यवसायिक गतिविधि नहीं चलाई जा सकती है। घटना के बाद MCD ने कहा है कि कोचिंग सेंटर में लाइब्रेरी अवैध रूप से चलाई जा रही थी।

बिल्डिंग प्लान और फायर ब्रिगेड के नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट में कोचिंग के अधिकारियों ने बताया था कि बेसमेंट का इस्तेमाल पार्किंग और स्टोर रूम के काम के लिए किया जा रहा था।

देर रात से स्टूडेंट प्रदर्शन कर रहे

हादसे के बाद शनिवार देर रात से ही छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया, जो सुबह तक जारी रहा।

हादसे के बाद शनिवार देर रात से ही छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया, जो सुबह तक जारी रहा।

करोल बाग में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इलाके में भारी फोर्स तैनात किया गया है।

करोल बाग में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इलाके में भारी फोर्स तैनात किया गया है।

हादसे के बाद स्टूडेंट्स ने MCD के खिलाफ प्रदर्शन किया। सुबह एक प्रदर्शनकारी छात्र ने दावा किया कि 8-10 लोगों की जानें गई हैं। MCD इसे डिजास्टर बता रही है, लेकिन यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला है। आधे घंटे की बारिश में ही घुटने तक पानी भर जाता है।

डिजास्टर उसे कहा जाता है, जो कभी-कभी होता है। मेरे मकान मालिक ने बताया कि वे 10-12 दिनों से MCD से कह रहे हैं कि ड्रेनेज सिस्टम तुरंत सही करना चाहिए। अन्य प्रदर्शनकारी छात्र ने बताया कि दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और हादसे में घायल होने और जान गंवाने वालों की सही संख्या बताई जानी चाहिए।

घटना के बाद से अब तक पुलिस-सरकार के 3 एक्शन

1. केस दर्ज, मालिक और कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार ​
पुलिस ने बताया घटना को लेकर क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया गया है। BNS की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। ​​​​​​फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ सबूत इकट्ठे किए हैं। मामले की गहन जांच की जाएगी।

2. दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने और छात्रों के फंसने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

3. बेसमेंट में कोचिंग चलाने वालों पर कार्रवाई के आदेश
दिल्ली मेयर शेली ओबेरॉय ने MCD कमिश्नर को निर्देश दिया है कि उन सभी कोचिंग सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जो बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं। यह नियमों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इस त्रासदी के लिए MCD के जिम्मेदार अधिकारियों की तत्काल जांच होनी चाहिए।

प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने पहुंचीं स्वाति मालीवाल, छात्र बोले- स्वाति गो बैक

प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने पहुंची AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल। छात्रों ने स्वाति मालीवाल गो बैक के नारे लगाए।

प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने पहुंची AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल। छात्रों ने स्वाति मालीवाल गो बैक के नारे लगाए।

AAP-भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए

  • सांसद राहुल गांधी: प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ दिन पहले बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मृत्यु हुई थी। इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये कोलैप्स सिस्टम की संयुक्त असफलता है। असुरक्षित निर्माण, लचर टाऊन प्लानिंग और हर स्तर पर संस्थाओं की गैरजवाबदेही की कीमत आम नागरिक अपना जीवन गंवा कर चुका रहा है।
  • कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी: यह लापरवाही और अव्यवस्था की पराकाष्ठा है कि जो बच्चे दूर-दूर से यहां अपने सपने पूरे करने के लिए आते हैं, उनकी जिंदगी भी उनसे छिन रही है। यह आपराधिक और गैर-जिम्मेदाराना है। इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। जिन इलाकों में प्रतियोगी छात्र रहते हैं, वहां से हर वो निर्माण, जो अवैध और जानलेवा है, उसे दुरुस्त करना चाहिए।
  • कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव: केजरीवाल लगातार अपनी कुर्सी बचाने के लिए चिट्ठियां लिखते हैं, लेकिन अब हमें आज दिल्ली की हालत भी देखनी चाहिए। उनके मंत्री आज कुछ नहीं कर पा रहे हैं। कुछ घंटों की सहानुभूति से काम नहीं होने वाला है। दिल्ली का इन्फ्रास्ट्रक्चर आज पूरी तरह से बर्बाद नजर आ रहा है।
  • AAP सांसद स्वाति मालीवाल: 12 घंटे से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी तक न दिल्ली सरकार के कोई मंत्री या दिल्ली की मेयर नहीं आई हैं, कोई अधिकारी नहीं आया है। इन बच्चों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। दिल्ली के मंत्रियों और मेयर को तुरंत यहां पर आना चाहिए और वो काउंसलर कहां है? सब पर जवाबदेही बनती है।
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा: यह हादसा नहीं, बल्कि हत्या है। बेसमेंट में लाइब्रेरी कैसे चल रही थी? पहले जो जांच बिठाई गई थी उसका क्या हुआ? ये छात्र देश का भविष्य हैं। AAP सरकार ने पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। उनकी (छात्रों की) क्या गलती है, जो पूरे देश से पढ़ने के लिए दिल्ली आते हैं? आप लोगों को शर्म आनी चाहिए।
  • AAP विधायक दुर्गेश पाठक: आसपास नाला या सीवर फटने से यहां पानी भरा होगा। भाजपा जवाब दे कि 15 साल से उनका पार्षद था, क्या किया? वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, केजरीवाल, आतिशी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। दिल्ली नगर निगम के भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए। नाले की सफाई क्यों नहीं हुई?
  • मेयर और AAP नेता शैली ऑबेरॉय: जैसी ही घटना की जानकारी मिली मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। वहां पर NDRF की टीम बचाव अभियान कर रही थी। दु:ख की बात है कि इस घटना में 3 बच्चों की मौत हो गई। ऐसे समय में हमें आरोप-प्रत्यारोप नहीं करना चाहिए बल्कि कार्रवाई करनी चाहिए।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!