बीकानेर रेल मंडल पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 के तहत, 15 नवम्बर को 22 स्टेशनों पर मेगा कैंपेन का आयोजन
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर नवम्बर माह 2025 में नेशनवाइड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैम्पेन 4.0 के अंतर्गत 15 नवम्बर को 22 रेलवे स्टेशनों (बीकानेर, नागौर, नोखा, लालगढ, सूरतगढ, हनुमानगढ, श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, सादुलपुर, लोहारू, भिवानी, चरखी दादरी, कोलायत, पीलीबंगा, चूरू, हिसार, सिरसा, झाडली, कोसली, हाँसी, श्रीगंगानगर, महेन्द्रगढ) पर विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे।
भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट 4.0 अभियान को लक्ष्य पर पहुंचाने के उद्देश्य से बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक साहिल गर्ग के नेतृत्व में उक्त 22 स्टेशनों पर एक साथ शिविर आयोजित किये जाएंगे।
साथ में लाने होंगे ये दस्तावेज:-
इस विशेष शिविर में पेंशनर अपना आधार कार्ड, खाता संख्या, नवीनतम पीपीओ की प्रति, रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर साथ लेकर आये। सभी पेंशनरों से अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आकर निः शुल्क डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाकर शिविर का लाभ उठाये। पेंशनर परिवार के अन्य सदस्यों को भी साथ में लेकर आयें, जिससे की भविष्य में DLC बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा सके।
यह 4.0 डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान डिजिटल इंडिया विजन को आगे बढ़ाने में सहायक होगा।
वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक (बीकानेर) साहिल गर्ग के अनुसार यह पहल भारत सरकार के “डिजिटल इंडिया” विजन के अनुरूप है, जो सरकारी सेवाओं को अधिक सुलभ और तकनीक-सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है । इस जागरूकता अभियान से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनर भी बिना बैंक गए, घर बैठे ही अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकेंगे और अपनी पेंशन का नियमित भुगतान बिना किसी कठिनाई के प्राप्त कर सकेंगे। इससे वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा, समय की बचत और पारदर्शिता तीनों सुनिश्चित होंगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अधिक उपयोगी सिद्ध होगी।














Add Comment