GENERAL NEWS

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के क्षेत्रीय केन्द्र बीकानेर एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा “योग बंधन” कार्यक्रम का आयोजन…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के क्षेत्रीय केन्द्र बीकानेर एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में आज जूनागढ़ परिसर बीकानेर में 19 जून 2025 प्रातः 7:00 बजे “योग बंधन” कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस वर्ष का विषय था — “Yoga for One Earth, One Health” — एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ घनश्याम रामावत (अतिरिक्त निदेशक बीकानेर संभाग), विशिष्ट अतिथि डॉ प्रभुदयाल जाट (उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जिला बीकानेर), डॉ जितेन्द्र सिंह भाटी (सहायक निदेशक संभाग आयुर्वेद विभाग जिला बीकानेर), भूवनेश पुरोहित (क्रीडा भारती सचिव बीकानेर), डॉ वत्सला गुप्ता (प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, गंगाशहर बीकानेर) तथा कार्यक्रम आयोजक बलवान सिंह सैनी (क्षेत्रीय निदेशक, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय , कोटा) उपस्थित रहे |
श्री बलवान सिंह सैनी क्षेत्रीय निदेशक बीकानेर ने बताया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर योग बंधन कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय से डिप्लोमा इन योग विज्ञान कोर्स पूर्ण कर चुके योग प्रशिक्षकों को प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण देना ही था, ताकि ये प्रशिक्षक 21 जून को अपने आस-पास के सभी सार्वजनिक व निजी स्थलों पर योग संगम कार्यक्रम को भव्य व अनुशासन के साथ करवाएं । जिससे जन-जन तक योग व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होगी ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मंत्रोच्चारण के साथ हुआ, जिसके पश्चात विश्वविद्यालय के अतिथि वक्ताओं और विशेषज्ञों ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि अतिथि डॉ घनश्याम रामावत ने कहा कि योग आज की जीवनशैली में तनाव और रोगों से मुक्ति का सशक्त उपाय है। डॉ प्रभुदयाल जाट उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग ने विद्यार्थियों को योग दिवस को सफल बनाने के लिए मार्गदर्शित किया।
कार्यक्रम की थीम “योग बंधन” के अंतर्गत विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र के योग परामर्शदाता सांवरमल ज्याणी, अभिषेक बिश्नोई, प्रियंका रघुवंशी , सपना बेरवाल, यशोवर्धिनी पुरोहित , सुदर्शना बिश्नोई व समस्त योग विषय विधार्थियों के साथ प्रवीर योगासन स्पोर्ट्स अकादमी एवं ध्यान केन्द्र के योगासन खिलाड़ियो ने मुख्य भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन शुभम स्वामी ने किया, जिन्होंने संस्कृत श्लोकों, योग-सूत्रों और प्रेरक वचनों के माध्यम से समस्त आयोजन को जीवंत बनाया।
इसके पश्चात योग सत्र का आयोजन किया गया । जिसमें डॉ. संतोष शेषमा द्वारा प्रोटोकॉल के तहत प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों, प्राणायाम और ध्यान तकनीकों का अभ्यास कराया गया।
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय तथा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के योग विधार्थियों , फैकल्टी सदस्यों और अन्य प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग व उत्साह से योग सत्र में भाग लिया और एक सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया।
कार्यक्रम के अंत में योग व्याख्याता डॉ. हितेन्द्र मारू द्वारा सभी अतिथियों व योग साधको का आभार व्यक्त किया गया एवं सभी को स्वस्थ जीवनशैली में योग को अपनाने का संकल्प दिलाया गया।

सादर प्रकाशनार्थ
बलवान सिंह सैनी
क्षेत्रीय निदेशक
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय
बीकानेर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!