NATIONAL NEWS

खेत की एक बीघा जमीन धंसी:करीब चालीस फीट गहरा गड्‌ढा, सड़क और पेड़ भी धंसे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

खेत की एक बीघा जमीन धंसी:करीब चालीस फीट गहरा गड्‌ढा, सड़क और पेड़ भी धंसे

बीकानेर

बीकानेर के लूणकरनसर में मंगलवार सुबह एक खेत में अचानक जमीन धंस गई। करीब तीस से चालीस फीट तक धंसी जमीन को देखने प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी कारण स्पष्ट नहीं हुआ है कि अचानक ये जमीन क्यों धंस गई। जमीन एक खेत में धंसी है, ऐसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

लूणकरनसर के सहजरासर गांव के पास एक खेत में किसान सुबह पहुंचा तो उसने देखा कि करीब एक बीघा जमीन धंस गई है। उबड़-खाबड़ जमीन कहीं छोटे-छोटे टीले तो बीच में से टूटकर नीचे तक धंस गए। साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि यहां से जमीन नीचे चली गई है। रेत होने के कारण कटाव भी साफ नजर आ रहा है।

लूणकरणसर के सहजरासर गांव से ढाणी भोपालराम रोड़ पर धंसी हुई जमीन सुबह देखी गई। माना जा रहा है कि सोमवार की देर रात ये घटना हुई है। लगभग एक बीघा से ज्यादा जमीन कैसे धंसी, ये चर्चा का विषय है। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही टाइगर फोर्स के सदस्य भी मौके पर हैं।

काफी गहराई तक धंसी

जमीन कितनी धंसी है, इसकी पड़ताल की जा रही है। मौके पर ये करीब तीस से चालीस फीट गहरी नजर आ रही है। जहां जमीन धंसी है, वहां सड़का एक हिस्सा भी धंस गया है। वहीं बड़ी संख्या में पेड़ भी जमीन में दफन हो गए हैं। कई पेड़ों की जड़ें तक बाहर आ गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!