बीकानेर में गर्मी ने किया बेहाल:बीकानेर में तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर, शहर में उमस से हाल बेहाल
बीकानेर
बीकानेर में गर्मी ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। हालात ये है कि जुलाई के तीसरे सप्ताह में तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं उतर रहा है। उमस के चलते लोग एयर कंडिशनर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। सड़क पर लोगों की आवाजाही पहले से कम हो गई है। उधर, बारिश की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग की उम्मीद जताई है लेकिन बीकानेर जिले को लेकर कोई घोषणा नहीं है।
बीकानेर संभाग में बारिश की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में मेघगर्जन व बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। कम दबाव का क्षेत्र आज बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन आज भी दक्षिणी राजस्थान के भागों से होकर गुजर रही है।
सिस्टम के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आगामी 4-5 दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 20-21 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
स्कूलों में बच्चे परेशान
बीकानेर में तेज गर्मी और उमस के कारण सबसे ज्यादा परेशान है। अधिकांश प्राइवेट और सभी सरकारी स्कूल में एयरकंडीशनर नहीं है। ऐसे में ही क्लास में तीस-चालीस बच्चों के बैठने से ही उमस बढ़ रही है। कुछ स्कूल संचालकों ने कूलर लगाए हैं लेकिन वो भी गर्मी से निजात के बजाय उमस दे रहे हैं। ऐसे में स्कूलों में हर रोज दो-तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ रही है।
Add Comment