NATIONAL NEWS

ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 6 की मौत:56 घायल; धमाके 3 किमी दूर तक सुनाई दिए, आसपास के कई घरों को नुकसान

TIN NETWORK
TIN NETWORK

ठाणे की केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 6 की मौत:56 घायल; धमाके 3 किमी दूर तक सुनाई दिए, आसपास के कई घरों को नुकसान

मुंबई

फैक्ट्री ठाणे जिले के डोंबिवली में एमआईडीसी के फेज टू में स्थित है।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में गुरुवार को एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई। हादसे में 6 की मौत हो गई और 56 लोग घायल हो गए। यह कंपनी एमआईडीसी के फेज टू में स्थित है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि छोटे-छोटे लगातार तीन धमाके हुए। ये इतने तेज थे कि लगभग 3 किमी तक सुनाई दिए। आसपास की इमारतों के शीशों में दरारें आ गईं। वहीं, विस्फोट की वजह से आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।

PHOTOS में देखें आसपास की इमारतों के शीशों में दरारें आईं, भीड़ लग गई

घटनास्थल के आसपास लोगों की भीड़ लग गई।

सोशल मीडिया पर लोगों ने तस्वीर शेयर करके बताया कि उनके घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।

कंपनी के पास स्थित घर को नुकसान पहुंचा। कांच की खिड़कियां टूट गईं।

फडणवीस बोले- 8 लोग सस्पेंड
डोंबिवली आग की घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि डोंबिवली की केमिकल कंपनी में बॉयलर विस्फोट की घटना दुखद है। मामले में 8 लोगों को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई। कई एम्बुलेंस तैयार रखी गईं। मैंने कलेक्टर से चर्चा की है और वह भी 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचें। NDRF, TDRF और फायर ब्रिगेड की टीमों को भी बुलाया गया।

श्रीकांत शिंदे बोले- अगले 6 महीने में ऐसी केमिकल फैक्ट्री को बाहर शिफ्ट करेंगे
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम घायलों का इलाज करवा रहे हैं। ऐसी घटनाएं हो रोकने के लिए हम अगले 6 महीने में केमिकल फैक्ट्रियों को रहवासी इलाके से बाहर शिफ्ट करेंगे। महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि फैक्ट्री काफी महीनों से बंद पड़ी थी। कुछ दिन पहले ही इसे शुरू किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें …

हरियाणा में चलती बस में आग, 10 श्रद्धालु जिंदा जले, 25 से ज्यादा झुलसे

हरियाणा में शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी चलती बस में आग लग गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 25 से अधिक बुरी तरह झुलस गए। 8 लोगों की मौत मौके पर ही हुई, 2 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों ने बताया है कि हादसा नूंह जिले में तावड़ू गांव के पास हुआ। बस में 64 लोग सवार थे। ये सभी आपस में रिश्तेदार हैं और पंजाब-चंडीगढ़ के रहने वाले हैं। वे मथुरा-वृंदावन से दर्शन कर लौट रहे थे। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। 

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!