सिर कटी लाश के मामले का खुलासा:जोधपुर के रातानाड़ा क्षेत्र में नाले में मिले सिर और हाथ, पारिवारिक विवाद के चलते हत्या की आशंका
बीकानेर
बीकानेर में घड़सीसर के पास जिस महिला का बिना सिर और हाथ का शव मिला था, उसका सिर जोधपुर के रातानाड़ा क्षेत्र में मिल गया है। इसी के साथ पुलिस ने दो जनों को हिरासत में लिया है। हालांकि पूरे मामले का पुलिस ने अब तक पर्दाफाश नहीं किया है। दोपहर में एसपी तेजस्वनी गौतम इस पूरे मामले काे मीडिया के सामने स्पष्ट करेगी। बताया जा रहा है कि हत्या का कारण पारिवारिक था।
बातचीत में एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जोधपुर में महिला का सिर और अन्य हिस्से मिले हैं। मामले में फिलहाल कुछ नहीं बताया जा सकता। दोपहर बाद ही इस बारे में स्थिति स्पष्ट होगी।
जानकारी के अनुसार जोधपुर के पांच बत्ती चौराहे स्थित नाले में महिला का सिर मिला है। पुलिस को इस मामले में गुरुवार रात सुराग मिले थे, जिसके बाद बीकानेर से प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी रमेश जोधपुर पहुंचे। पुलिस ने सिर और शरीर के कुछ हिस्से रातानाड़ा थाना क्षेत्र में बरामद किए हैं। पुलिस पिछले पांच दिन से इस मामले का खुलासा करने में जुटी हुई थी। इस बीच घटनाक्रम के तार जोधपुर से जुड़ गए। इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ हुई और इसी पूछताछ के आधार पर निशानदेही की गई। शव से काटे गए सिर और हाथ बरामद कर लिए गए। पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को इस मामले में हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि इन्हीं दोनों ने इस मामले का खुलासा किया है। सीसीटीवी फुटेज और एरिया के कॉल रिकार्ड सहित टेक्निकल सपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है।
कट्टे में मिली लाश
जिस जगह सिर और हाथ फैंकने की सूचना मिली थी, वहां नगर निगम के सहयोग से सर्च अभियान चलाया गया। जोधपुर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची जेसीबी से सफाई के दौरान एक कट्टे में लाश मिली है।
ये है मामला
15 जून को बीकानेर में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में घड़सीसर के पास स्थित अंडर पास के कुछ आगे कचरे के ढेर में महिला का सिर कटा शव मिला था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। महिला के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया।
Add Comment