ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

ATM कार्ड बदलकर बैंक खाता किया साफ:मदद का झांसा देकर बदमाश ने पूछ लिया था पिन नंबर, दो बार में निकाले 11 हजार रुपए

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ATM कार्ड बदलकर बैंक खाता किया साफ:मदद का झांसा देकर बदमाश ने पूछ लिया था पिन नंबर, दो बार में निकाले 11 हजार रुपए

नोखा

नोखा में एटीएम कार्ड बदलकर 11 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। दरअसल, पार्लर चलाने वाले परिवार की लड़की बैंक ऑफ बड़ौदा ATM पर 15 हजार रुपए निकालने गई थी। इस दौरान वहां पहले से मौजूद एक युवक मदद के नाम पास आया। लड़की ने झांसे में आकर एटीएम कार्ड दे दिया और पिन नंबर भी बता दिए। बदमाश ने 10 हजार रुपए निकालने के बजाय 1000 रुपए निकालकर लड़की को थमा दिए और कहा कि इससे ज्यादा रुपए अभी निकल पाएंगे। इस दौरान बदमाश ने कार्ड को बदल दिया। लड़की के जाने के बाद अलग-अलग जगह नोखा और नागौर से दो बार में 10,000 और 1000 रुपए बदमाश ने निकाल लिए।

खाते से रुपए निकलने का मैसेज आने पर लड़की ने बैंक पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद सोमवार शाम को परिवार के साथ थाने पहुंची पीड़िता ने ठगी की शिकायत दर्ज करवाई। वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!