NATIONAL NEWS

वर्दी के आड़ में कॉन्स्टेबल करवा रहा था तस्करी:निजी ट्रेवल्स बीकानेर का कंडक्टर और आरोपी पुलिसकर्मी की पत्नी गिरफ्तार

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

वर्दी के आड़ में कॉन्स्टेबल करवा रहा था तस्करी:निजी ट्रेवल्स का कंडक्टर और आरोपी पुलिसकर्मी की पत्नी गिरफ्तार

पाली

पाली के गुड़ा एंदला थाना पुलिस की गिरफ्त में तस्करी का आरोपी निजी बस का कंडक्टर। - Dainik Bhaskar

पाली के गुड़ा एंदला थाना पुलिस की गिरफ्त में तस्करी का आरोपी निजी बस का कंडक्टर।

पाली में एक निजी बस की चेकिंग के दौरान पुलिस को डोडा-पोस्त से भरा एक बैग मिला। पूछताछ में कंडक्टर ने बताया कि यह डोडा पोस्त उसने बांसवाड़ा जिले में तैनात एक कॉन्स्टेबल से लाना बताया।

इस पर पाली पुलिस की सूचना पर कॉन्स्टेबल के सरकारी क्वार्टर पर बांसवाड़ा पुलिस ने जांच की तो वहां से डोडा-पोस्त मिला। मामले में पाली पुलिस ने बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया। वहीं बासंवाड़ा पुलिस ने कॉन्स्टेबल की पत्नी को गिरफ्तार किया और कांस्टेबल की तीन साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और कांस्टेबल की तलाश जारी है।

SP चूनाराम जाट ने बताया- गुड़ा एंदला थाना पुलिस ने शुक्रवार को बांसवाड़ा से जोधपुर चलने वाली निजी बसों की चेकिंग की। बूसी गांव में एक निजी बस की चैकिंग के दौरान SHO गुड़ा एंदला प्रवीण कुमार और उनकी टीम को बस की डिग्गी में 15 किलो 652 ग्राम डोडा-पोस्त से भरा ट्रॉली बैग मिला।

पूछताछ में बीकानेर जिले के मिठडिया (बज्जू) निवासी बस के कंडक्टर श्रवण (32) पुत्र भंवरलाल ने बताया कि यह डोडा-पोस्त वह गोदावास (बालोतरा) हाल कांस्टेबल पुलिस थाना राजतालाब (बांसवाड़ा) सुनिल पुत्र बिरमराम से लेकर आया।

इस पर पाली पुलिस ने आरोपी कंडक्टर श्रवण को गिरफ्तार किया और उससे मिली सूचना से बांसवाड़ा के राजतालाब पुलिस को अवगत करवाया।

कॉन्स्टेबल के सरकारी क्वार्टर में मिला डोडा-पोस्त
पाली पुलिस की सूचना पर बांसवाड़ा थाना पुलिस ने कांस्टेबल सुनिल विश्नोई सरकारी क्वार्टर की तलाशी ली। जहां उन्हें घर में अवैध रूप से रखा 22 किलो 190 ग्राम डोडा चूरा और 2 किलो 980 ग्राम डोडा चूरा का पाउडर बरामद हुआ। मौके पर मिली बांसवाड़ा पुलिस ने मौके पर मिली कांस्टेबल सुनिल की पत्नी गुड्‌डी को गिरफ्तार किया और कांस्टेबल सुनिल की तलाश शुरू की। साथ ही कांस्टेबल सुनील के साथ तस्करी में लिप्त गोदावास कला निवासी सहिराम पुत्र भेपाराम, डोली खुर्द निवासी कालूराम पुत्र ओमाराम, कल्याणपुर बाड़मेर और डोडा पोस्त चूरा उपलब्ध करवाने वाले MP के जैठाणा कालूखेड़ा (रतलाम) क्षेत्र निवासी मुकेश पुत्र राधेश्यामदास बैरागी को कार सहित पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर पुलिस बांसवाड़ा लेकर आई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!