आपसी विवाद के चलते देर रात भाजपा नेता पर हुआ जानलेवा हमला, गाड़ी लेकर भागे
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में सिने मिजैक रोड पर स्थित राधाकिशन भवन एक शादी समारोह में पहुंचे भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल व उनके पिता शिवरतन अग्रवाल तभी आपसी विवाद के चलते आठ दस जने मौके आये और गोपाल अग्रवाल व शिवरतन अग्रवाल से उलझने लगे तो गोपाल ने कहा कि हमे कोई लेन देना नहीं है। जब दोनो पिता पुत्र जब भवन से बाहर आये तो अचानक सभी ने गोपाल पर जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे अग्रवाल के सिर में अन्य जगहों पर चोटे आई इसी दौरान उन्होंने गोपाल की गाड़ी लेकर फरार हो गये। जब गाड़ी का पीछा किया तो पॉलिटिक्ल कॉलेज के पास गाड़ी पलटी हुई मिली। अग्रवाल को तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका मेडिकल करवा गया। वहीं थाने में सभी के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाने के लिए एक लिखित रिपोर्ट दी है।
Add Comment