जयपुर में ज्वेलर्स ग्रुप के पास सोने-हीरे के गहने मिले:आयकर अधिकारियों ने 6 लॉकर्स की तलाशी ली, शोरूम में रखे सामान में मिली गड़बड़ी
जयपुर
जयपुर के 2 ज्वेलर्स ग्रुप के घर और शोरूम पर आयकर विभाग की टीम आज तीसरे दिन भी सर्च कर रही हैं। आज आयकर अधिकारियों ने ज्वेलर्स के 6 लॉकर खोले। इसमें बड़ी मात्रा में सोना और हीरे के जेवरात, इन्वेस्टमेंट से संबंधित दस्तावेज और जमीनों के कागजात मिले। दोपहर बाद तक आयकर अधिकारी दो और लॉकर खोल सकते हैं। इनकी जानकारी टीम को कल देर शाम को मिली थी।
वहीं, आयकर टीम ने अपनी सर्च के पॉइंट को कम करना शुरू कर दिया हैं। कोलकाता में लगभग सर्च पूरी हो चुकी है। दिल्ली में चार जगहों पर सर्च चल रही थी, जिसमें दो जगहों पर सर्च को बंद कर दिया गया है। जयपुर में आयकर की टीमें सभी जगहों पर काम कर रही है। यही कारण है की जेकेजे के सभी प्रतिष्ठान बंद हैं।
आयकर टीम को शोरूम में रखे स्टॉक में मिली गड़बड़ी
आईटी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को टीम ने शोरूम में मौजूद स्टॉक के कागजों की जांच की थी। इस दौरान टीम को सही रिकॉर्ड नहीं मिला। ग्रुप के लोगों को खुद के शोरूम में रखे स्टॉक की पूरी जानकारी ही नहीं है। इसलिए टीम ने शोरूम में मौजूद रजिस्टर और गोल्ड के स्टॉक का मिलान किया। कई शोरूम में स्टॉक से ज्यादा गोल्ड मिला। एक बार सभी शोरूम का स्टॉक चेक करने के बाद कंपनी के मालिकों से इसकी जानकारी लेंगे।
क्या है मामला
दरअसल, इनकम टैक्स टीम ने मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे तीन राज्यों में ज्वेलर्स ग्रुप पर छापेमारी की थी। जयपुर में ग्रुप के घर और शोरूम में सर्च किया गया था। साथ ही सर्च के दौरान सट्टे से जुड़े कागज भी मिले थे। आयकर से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता में कई फर्जी कंपनियों के जरिए ये लोग सोने और चांदी का कारोबार कर रहे थे। टैक्स चोरी को लेकर भी कई जानकारी थी।
ये खबर भी पढ़ें
जयपुर में एक ज्वेलर्स पर इनकम टैक्स की छापेमारी:फर्जी कंपनियों के जरिए सोने-चांदी का कारोबार कर रहे, सट्टे से जुड़े कागज मिले
इनकम टैक्स टीम ने मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे तीन राज्यों में एक ज्वेलर्स ग्रुप पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद ज्वेलरी कारोबारियों में हड़कंप मच गया। जयपुर में ग्रुप के घर और शोरूम में सर्च किया गया। साथ ही सर्च के दौरान सट्टे से जुड़े कागज भी मिले हैं।
Add Comment