BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

राजस्थान में भाजपा-13, कांग्रेस गठबंधन-12 सीटों पर आगे:बाड़मेर से मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर, राजसमंद-जयुपर में बीजेपी को मिली 1 लाख की लीड

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


LIVE राजस्थान में भाजपा-13, कांग्रेस गठबंधन-12 सीटों पर आगे:बाड़मेर से मंत्री कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर, राजसमंद-जयुपर में बीजेपी को मिली 1 लाख की लीड

जयपुर

जयपुर सहित सभी सीटों पर सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई। - Dainik Bhaskar

जयपुर सहित सभी सीटों पर सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई।

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं। सभी सीटों पर ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान में भाजपा को राजस्थान में बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। यहां भाजपा 13, कांग्रेस गठबंधन 12 सीटों पर आगे चल रही है। इसमें कांग्रेस 9, सीपीएम 1, आरएलपी 1 और बीएपी ने 1 सीट पर लीड बनाई है। इस रुझान के हिसाब से भाजपा को 12 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।

बाड़मेर सीट से कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर निर्दलीय रविंद्र भाटी और केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। जालोर में भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी आगे चल रहे हैं, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पीछे चल रहे हैं।

पढ़िए, किस सीट पर कौन आगे…

सीटआगेपीछेकितने वोट से
अजमेरभागीरथ चौधरी, भाजपारामचंद्र चौधरी, कांग्रेस88799
अलवरभूपेंद्र यादव, भाजपाललित यादव, कांग्रेस43783
बांसवाड़ाराजकुमार रोत, बीएपीमहेंद्रजीत सिंह मालवीया, भाजपा57345
बाड़मेरउम्मेदाराम बेनीवाल, कांग्रेसरविंद्र सिंह भाटी, निर्दलीय34647
भरतपुरसंजना जाटव, कांग्रेसरामस्वरूप कोली, भाजपा18368
भीलवाड़ादामोदर अग्रवाल, भाजपाडॉ. सीपी जोशी, कांग्रेस94346
बीकानेरअर्जुनराम मेघवाल, भाजपागोविंदराम मेघवाल, कांग्रेस16462
चित्तौड़गढ़सीपी जोशी, भाजपाउदयलाल आंजना, कांग्रेस60345
चूरूराहुल कस्वां, कांग्रेसदेवेंद्र झाझड़िया20968
दौसामुरालीलाल मीणा, कांग्रेसकन्हैयालाल मीणा, भाजपा63465
श्रीगंगानगरकुलदीप इंदोरा, कांग्रेसप्रियंका बैलान, भाजपा30099
जयपुरमंजू शर्मा, भाजपाप्रताप सिंह खाचरियावास, कांग्रेस123751
जयपुर ग्रामीणअनिल चोपड़ा, कांग्रेसराव राजेंद्र सिंह, भाजपा23477
जालोरलुंबाराम चौधरी, भाजपावैभव गहलोत, कांग्रेस44643
झालावाड़-बारांदुष्यंत सिंह, भाजपाउर्मिला जैन, कांग्रेस66956
झुंझुनूंबृजेंद्र ओला, कांग्रेसशुभकरण चौधरी, भाजपा2880
जोधपुरगजेंद्र शेखावत, भाजपाकरण सिंह, कांग्रेस9449
करौली-धौलपुरभजनलाल जाटव, कांग्रेसइंदुदेवी, भाजपा44462
कोटाओम बिरला, भाजपाप्रहलाद गुंजल, कांग्रेस7039
नागौरहनुमान बेनीवाल, आरएलपीज्योति मिर्धा, भाजपा7981
पालीपीपी चौधरी, भाजपासंगीता बेनीवाल, कांग्रेस59759
राजसमंदमहिमा कुमारी, भाजपादामोदर गुर्जर, कांग्रेस116170
सीकरअमराराम, सीपीएमसुमेधानंद सरस्वती, भाजपा22911
टोंक-सवाई माधोपुरहरीशचंद्र मीणा, कांग्रेससुखबीर जौनापुरिया, भाजपा2750
उदयपुरमन्नालाल रावत, भाजपाताराचंद मीणा, कांग्रेस52951
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!