ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

जैन मंदिर में चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:सुनार को भी पकड़ा, चांदी की सिल्ली बरामद; अन्य आरोपियों की तलाश

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जैन मंदिर में चोरी का मुख्य आरोपी गिरफ्तार:सुनार को भी पकड़ा, चांदी की सिल्ली बरामद; अन्य आरोपियों की तलाश

अजमेर

गिरफ्तार आरोपी व चोरी का माल खरीदने वाला सुनार। - Dainik Bhaskar

गिरफ्तार आरोपी व चोरी का माल खरीदने वाला सुनार।

अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र स्थित 800 साल पुराने जैन मंदिर में चोरी के मामले मे मुख्य आरोपी व चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया है। चांदी के छत्र को गलाकर बनाई गई सिल्ली भी बरामद कर ली है। सुनार बीकानेर का रहने वाला है और मुख्य आरोपी सारोठ का। दोनों से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

दरगाह थाना प्रभारी नरेन्द्र जाखड़ ने बताया- 21 जून को प्रदीप पाटनी की ओर से रिपोर्ट दी गई कि रात्रि के समय अज्ञात चोर गुफा वाले जैन मन्दिर का ताला तोड़कर भगवान की मूर्ति पर लगे नौ चांदी के छत्र चोरी कर ले गए। इस पर मुकदमा दर्ज कर करीब 200 सीसीटीवी फुटेज देखे।

फुटेज में चार संन्दिग्ध व्यक्ति नजर आए। ये रोडवेज बस स्टेण्ड के पास से कुचामन सीकर की तरफ जाने वाली प्राईवट बस में बैठते देखे गए। इसके बाद मुख्य आरोपी सोहनलाल (36) पुत्र पेमाराम रेदास निवासी रेगरान मौहल्ला बस स्टेण्ड के पास मारोठ जिला डीडवाना-कुचामन को पकड़ कर पूछताछ की तो चोरी करना कबूल कर लिया।

उसने बताया कि चोरी किए गए छत्र शिवप्रकाश पुत्र लक्ष्मीनारायण सोनी निवासी कालुरोड ट्युबेल के पास कालुबास श्रीडुगरगंढ जिला बीकानेर को बेचना बताया। शिव प्रकाश ने पुछताछ करने पर चांदी के छत्रो को गलाकर एक सिल्ली बनाना बताया। 356 ग्राम की सिल्ली बरामद की।

दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। सोहन लाल के खिलाफ चोरी व नकबजनी के 20 प्रकरण दर्ज है। रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने नावा, कुचामन, नागौर, सीकर, चुरू, जयपुर के विभिन थाना क्षेत्रों चोरी की बात कबूली है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!