DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

NIA के रडार पर ये 5 खालिस्तानी, विदेश में बैठकर रच रहे साजिश, युवाओं को रिक्रूट करने का है प्लान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

NIA के रडार पर ये 5 खालिस्तानी, विदेश में बैठकर रच रहे साजिश, युवाओं को रिक्रूट करने का है प्लान

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खुफिया एजेंसियों के इनपुट के आधार पर एनआईए ने उन खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ अपनी जांच शुरू कर दी है जो विदेश में बैठक भारत के खिलाफ साजिश रहे हैं. इन आतंकियों को भारत से हवाल के जरिए पैसा भेजा जा रहा था.

  NIA के रडार पर हैं 5 खालिस्तानी

 दुनिया के 5 देशों में बैठे ख़ालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) के 5 मोस्ट वांटेड आतंकी भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहे हैं. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर गृह मंत्रालय ने NIA को जांच के आदेश दे दिए हैं. इसके तुरंत बाद NIA ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

 सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक UAE में रह रहे बलजीत सिंह उर्फ़ बलजीत मौर, ऑस्ट्रेलिया में रह रहे गुर्जन्त सिंह, कनाडा में रहे रहे प्रिंस चौहान, अमेरिका में रहने वाला अमन पूरेवाल और पाकिस्तान का बिलाल मानशेर इस मामले में मुख्य साज़िशकर्ता हैं. ये पांचो आरोपी गैरकानूनी करार दिए गए संगठन खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) से जुड़े हुए हैं. 

पंजाब जेल में बंद कमलजीत कर रहा मदद!

सूत्रों के मुताबिक, ये पांचो पंजाब की पटियाला सेन्ट्रल जेल में सजा काट रहे खालिस्तानी आतंकी कमलजीत शर्मा के संपर्क में थे. कमलजीत शर्मा आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के मंसूबे से जेल में बंद कैदियों को KTF के लिए रिक्रूट करने का काम करता है. NIA के 3 अन्य मामलों में कमलजीत पर पहले ही चार्जशीट दायर है. ये सभी साथ मिलकर पंजाब में खालिस्तानी नेटवर्क मजबूत को करने, हथियारों और ड्रग्स की तस्करी और आतंकी गतिविधियों के लिए पैसों की उगाही, और टारगेट किलिंग के ज़रिए पंजाब में डर का माहौल बनाने का काम कर रहे थे.

बंबिहा गैंग से जुड़े तार

खुफ़िया एजेंसी को मिली जानकारी के मुताबिक, इस नेटवर्क के तार ‘बंबिहा गैंग’ से भी जुड़े हैं जो पंजाब में KTF के नए सदस्यों को पैसा और हथियार दे रहा है. एक्सटॉर्शन मनी को हवाला नेटवर्क और MTSS प्लेटफार्म के ज़रिए देश से बाहर भेजा जा रहा था और फिर इसका इस्तेमाल भारत में आतंकी घटनाओ को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था. 

जांच एजेंसियों को पता चला कि हवाला के रुट के ज़रिए पंजाब से 5 देशों UAE, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और पाकिस्तान में पैसे भेजे जा रहे हैं और ये पैसा एक ही आतंकी संगठन KTF के अलग-अलग आतंकियों के पास पहुंच रहा है. फिलहाल NIA पूरे मामले की जांच कर रहा है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!