NATIONAL NEWS

क्या यूपी पुलिस ने नमाज पढ़ रहे लोगों को पीटा:सड़क जाम नहीं, यूपी पुलिस की कार्रवाई का सच कुछ और है

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

क्या यूपी पुलिस ने नमाज पढ़ रहे लोगों को पीटा:सड़क जाम नहीं, यूपी पुलिस की कार्रवाई का सच कुछ और है

दिल्ली में बीते दिन यानी 8 मार्च को सड़क पर नमाज अदा कर रहे नमाजियों के साथ एक पुलिसकर्मी ने बदसलूकी की। पुलिसकर्मी ने सड़क पर नमाज अदा कर रहे नमाजियों को लात मारी। यह मामला दिल्ली के इंद्रलोक इलाके का था। इस घटना का वीडियो सामने आने पर पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया।

अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें पुलिसकर्मी मुस्लिम समुदाय के लोगों को डंडों से मारते हुए गिरफ्तार करते दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो यूपी का है। जहां सड़क पर नमाज पढ़ने पर यूपी पुलिस ने कार्रवाई की।

  • वीडियो शेयर कर यूजर्स ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा। यूजर्स ने लिखा- दिल्ली पुलिस ने तो अपने कर्तव्य का पालन करने वाले अधिकारी को बर्खास्त कर दिया। इस बीच यूपी में नमाज के लिए सड़कें रोकने का नतीजा (अर्काइव)

एक्स पर क्रेटली नाम के वेरिफाइड पेज ने भी यह वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में लिखा है- कैसे उत्तर प्रदेश में सड़क जाम करने पे कुटाई होती है। (अर्काइव)

क्रेटली के शेयर किए गए वीडियो को अब तक 1 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 2 हजार से ज्यादा रीट्वीट। वहीं, क्रेटली के एक्स पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

क्रेटली नाम की एक्स प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट।

क्रेटली नाम की एक्स प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट।

दिल्ली पुलिस का समर्थन करते हुए श्रवण विश्वनोई नाम के वेरिफाइड यूजर ने वीडियो शेयर किया। यूजर ने लिखा- यूपी में सड़क पर नमाज पढ़ने का परिणाम। श्रवण विश्वनोई के पोस्ट को अब तक 1 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, एक्स पर यूजर के 21 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। (अर्काइव)

ऋणिति चटर्जी पांडे नाम की वेरिफाइड एक्स यूजर ने भी वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया। यूजर ने लिखा- यूपी में सड़क पर नमाज ना बाबा ना, बाबाजी का खौफ। (अर्काइव)

वायरल वीडियो का सच…

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर खबर के साथ मिला।

यह वीडियो यूट्यूब चैनल पर 27 मार्च 2020 को अपलोड हुआ था। यह वीडियो यूपी के इटावा का है। जब लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में नमाज पढ़ने पर पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार किया था। पड़ताल के दौरान इस घटना का पूरा वीडियो हमें वायरल वीडियोज वर्ल्ड नाम के फेसबुक पेज पर मिला।

यह वीडियो फेसबुक पेज पर 28 मार्च 2020 को शेयर किया गया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था।

साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह वीडियो सड़क पर नमाज पढ़ने पर हुई कार्रवाई का नहीं बल्कि 4 साल पहले लॉकडाउन का उल्लंघन करने का था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!