बीकानेर। गत दिनांक 19.04.2024 साँय क़रीब 8.30 बजे पी बी एम जनाना अस्पताल के सामने बने पार्क में अज्ञात व्यक्ति क़रीब 50 वर्ष मृत अवस्था में मिला था ।
सूचना मिलने पर पी बी एम अस्पताल के सुरक्षाकर्मी व पी बी पुलिस चौकी के साहबराम जी डूडी मौके पर पहुँचे जिनकी
निगरानी में संस्थान के सेवादारो ने सहयोग कर शव को पी बी एम अस्पताल लेजाकर डॉक्टरी मुआइना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया था ।।
पुलिस प्रसाशन, न्यूज़ चैनल मीडिया, सेवादारों व सहयोगियों ने परिजनों का पता लगाने के काफ़ी प्रयास किए गए परंतु आज दिनांक तक इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई ।
अतः नियमानुसार आज दिनांक 26.04.2024 सदर थाना पुलिस के एएसआई जीतराम जी, जसविंद्र जी साहब राम जी डूडी की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम बाद निर्देशानुसार अंतिम संस्कार किया गया ।।
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों द्वारा इनका अंतिम संस्कार विधि विधान से किया गया ।।
अंतिम संस्कार में सहयोग देने वालों में सोएब, ताहिर हुसैन, रमजान, शेरअली, ज़ाकिर, नसीम, मो सतार, मो जुनैद,
गुरविन्दर, लक्ष्मण सिंह, त्रिलोक सिंह, आसुराम, राजकुमार खड़गावत आदि शामिल रहे।
Add Comment