बीकानेर। मानवाधिकार सुरक्षा संघ की प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह के निर्देश अनुसार व संघ के महासचिव सुशील यादव वह सचिव रजनी मेहता के नेतृत्व में बीकानेर स्थापना दिवस व आने वाले उत्सव आखातीज के अवसर पर नागणेची मंदिर के पीछे व शनि मंदिर स्थित कच्ची बस्ती में रह रहे बच्चों के साथ उनको पतंगे वितरित करी वह नाश्ता करवा के बीकानेर स्थापना दिवस मनाया गया प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह ने बताया कि हम समय-समय पर कई उत्सव इन बच्चों के साथ मनाते आए हैं जिससे इन बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कुराहट आती है उससे हमारा उत्सव सफल हो जाता है इस आयोजन में मानवाधिकार सुरक्षा संघ की सचिव मनीषा सुथार, टीम लीडर बसंती, और सदस्यों में सुनीता सक्सेना,विशी मेहता, संगीता शर्मा, सरिता , रवि शर्मा, प्रिंस शर्मा, आयुष शर्मा ने इस प्रोग्राम में अपना पूरा सहयोग दिया
Add Comment