बीकानेर। शीतला गेट स्थित शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शाला के करुणा क्लब सदस्यों व इको क्लब के स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा विद्यालय में पहुंच कर पशु पक्षियों के लिए पालसिये लगाए गए। शाला की करुणा क्लब की सदस्या तनिषा सोलंकी, भावना अग्रवाल, भावना सोलंकी, निशा सैन और शाला के स्काउट छात्र विशाल दईया, नैतिक टाक, सहदेव सैन, रेहान, नमन तंवर, रहमानुदीन आदि ने मिलकर पक्षियों के लिए अलग अलग जगह पालसिये लगाए व चुगे की व्यवस्था की। शाला सचिव श्री रमेश कुमार मोदी ने बताया की हमारा पर्यावरण जिसका संतुलन बनाए रखने के लिए हमे प्रत्येक जीव जंतु का विशेष ध्यान रखना चाहिए और पॉलिथीन भगाओ पर्यावरण बचाओ का संकल्प भी दिलाया। शाला के करुणा क्लब प्रभारी श्री सौरभ बजाज ने शाला में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों को लगाकर लगातर उनकी सेवा करने का संकल्प भी दिलाया। शाला प्रधान श्री हनुमान छींपा ने बताया की पेड़ पौधों व जीव जंतुओं के लिए हमें निरंतर पानी की व्यवस्था करना हमारा कर्तव्य है जिसे हमे बखूबी निभाना चाहिए। शाला प्रधान छींपा द्वारा सभी विद्यार्थियों को निरंतर पालसियो में पानी डालने का संकल्प दिलाया, जिससे की पशु पक्षियों को किसी भी तरह से गर्मी में प्यासा ना रहना पड़े।
Add Comment