Home » मोदी सरकार का बड़ा तोहफा! अब रेहड़ी पटरी वालों को भी आसानी से मिलेगा डिजिटल लोन
PRIME MINISTER OFFICE

मोदी सरकार का बड़ा तोहफा! अब रेहड़ी पटरी वालों को भी आसानी से मिलेगा डिजिटल लोन

मोदी सरकार का बड़ा तोहफा! अब रेहड़ी पटरी वालों को भी आसानी से मिलेगा डिजिटल लोन

केंद्र की मोदी सरकार अब रेहड़ी पटरी वालों और कम इनकम वाले लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है, जिसके जरिए वह भी आसानी से घर बैठे डिजिटल लोन ले पाएंगे। सरकार की इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों भी अन्य लोगों की तरह लोन ले सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में केंद्र की सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए डिजिटल लोन सर्विस (Digital Loan Service) लांच करने की योजना बना रही है। टेलीकॉम एंड आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने गुरूवार को डिजिटल पेमेंट फेस्टिवल (Digital Payment Festival) में संबोधित करते हुए बताया कि डिजिटल लोन सर्विस के जरिए छोटे रेहड़ी-पटरी वाले लोग भी बड़े बैंकों के जरिए लोन ले सकेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डिजिटल लोन सर्विस को UPI के तर्ज पर पेश किया जाएगा।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि डिजिटल लोन सर्विस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। वहीं अगले 10 से 12 सालों में नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) काफी आगे बढ़ेगा।

इन 10 देशों में रह रहे प्रभासी भारतीयों को मिलेगी UPI पेमेंट सर्विस
IT मंत्रालय के सचिव अल्केश कुमार शर्मा ने बताया कि नेपाल, सिंगापुर और भूटान सहित तमाम देशों में UPI पेमेंट सर्विस पहले ही शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में UPI पेमेंट सर्विस 10 देशों में रह रहे प्रवासी भारतीयों के लिए शुरू होगी। जिन देशों में यह सर्विस शुरू होने वाली है उनमें हांगकांग, ओमान, कतर, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, सिंगापुर, यूएई, ब्रिटेन और अमरीका का नाम शामिल है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Translate »
error: Content is protected !!