छबीली घाटी क्षेत्र में लाखों की चोरी:टेक्सी चालक दर्शन करने मंदिर गया, पीछे से सोने-चांदी के आभूषण ले गए चोर
बीकानेर
फाइल फोटो
बीकानेर में चोर अब घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भी बेखौफ हाथ साफ कर रहे हैं। छबीली घाटी क्षेत्र में रहने वाले एक टेक्सी चालक के घर से अज्ञात चोर सोने-चांदी के आभूषण ले गए। नगदी और अन्य सामान भी चोरी हुआ है। मामले की जांच अब सिटी कोतवाली पुलिस कर रही है।
टेक्सी चालक मोहन सिंह पंवार ने पुलिस को बताया कि वो बुधवार दोपहर तीन बजे अपने परिवार के साथ सुजानदेसर स्थित रामदेव मंदिर दर्शन करके वापस घर पर लौटा था। इस दौरान देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था। पीछे वाले कमरे की लाइट जल रही थी। अलमारी खुली थी और अंदर से लॉकर का ताला तोड़ा हुआ था। लॉकर में रखा सोने-चांदी का सामान गायब था। चोर घर में घुसकर सारा कीमती सामान ले गए। इसमें सोने की चार चुड़ियां भी थी, जिसका भार करीब तीन भरी था। दो सोने के कडे, एक गलपटिया, कानों के झुमके का एक सेट, सोने की एक अंगूठी भी चोरी हो गए हैं। इसके अलावा चांदी का सामान भी इसी लॉकर में था, जो चोर ले गए। इसमें पायल भी शामिल है। पांच हजार रुपए नगद भी रखे थे जो अब नहीं है। मोहन सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
Add Comment