GENERAL NEWS

“अंतर्राष्ट्रीय एटीएसईपी (ATSEP) दिवस 2025” सिविल हवाई अड्डा बीकानेर पर मनाया गया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर।सिविल हवाई अड्डा, बीकानेर पर आज “अंतर्राष्ट्रीय एटीएसईपी दिवस 2025 (International ATSEP Day 2025)” उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर हवाई यातायात सुरक्षा इलेक्ट्रॉनिक कार्मिक (Air Traffic Safety Electronics Personnel – ATSEP) के योगदान का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राजेन्द्र सिंह बघेला, हवाई अड्डा निदेशक, बीकानेर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री अनिल चौधरी, उप महाप्रबंधक (CNS) द्वारा एक विस्तृत पावर पॉइंट प्रस्तुति दी गई, जिसमें बीकानेर हवाई अड्डे पर एटीएसईपी अधिकारियों की भूमिका, उनकी तकनीकी जिम्मेदारियाँ और हवाई यातायात की संरक्षा एवं दक्षता में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।

प्रस्तुति में यह भी बताया गया कि बीकानेर हवाई अड्डा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण तकनीकी केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है, जो दिल्ली एरिया कंट्रोल, जयपुर और अमृतसर हवाई अड्डों को एयर नेविगेशन, कम्युनिकेशन और सर्विलांस सुविधाएँ प्रदान करता है। इससे राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर हवाई यातायात की संरक्षा, विश्वसनीयता और सुगमता सुनिश्चित होती है।

हवाई अड्डा निदेशक ने इस अवसर पर कहा कि –
“ATSEP/CNS अधिकारी हमारे वायु यातायात प्रणाली के अदृश्य प्रहरी हैं, जो 24×7 समर्पण के साथ हमारे वायु यातायात को सुरक्षित, सुचारु और तकनीकी रूप से सक्षम बनाए रखते हैं।”

कार्यक्रम का समापन सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को “अंतर्राष्ट्रीय एटीएसईपी दिवस 2025” की शुभकामनाओं के साथ किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!