राजस्थान में BSP को लगा बड़ा झटका:दोनों MLA शिवसेना (शिंदे) में शामिल, मनोज न्यांगली और जसवंत सिंह ने मुंबई में ग्रहण की सदस्यता
सादुलपुर (चूरू)
राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश में पार्टी के दो विधायक शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं। सादुलपुर से विधायक मनोज न्यांगली और बाड़ी से जसवंत सिंह गुर्जर ने बीएसपी छोड़कर सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना का दामन थाम लिया। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पार्टी का पट्टा पहनाकर दोनों विधायकों को पार्टी में शामिल कराया। आपको बता दें कि इससे पहले बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत भी शिवसेना (शिंदे) को अपना समर्थन दे चुकी हैं।
सीएम एकनाथ शिंदे ने एक्स पर दोनों विधायकों के शामिल होने की जानकारी दी।
विधानसभा चुनाव 2023 में दो विधायक जीते
दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में राजस्थान में बीएसपी ने दो सीटों पर जीत दर्ज की। जिसमें सादुलपुर से मनोज न्यांगली ने करीब ढाई हजार वोटों से कांग्रेस की कृष्णा पूनिया को शिकस्त दी थी। वहीं बाड़ी से बीएसपी के टिकट पर जसंवत सिंह गुर्जर ने तीन बार के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को करीब 19 हजार वोटों से हराया था।
पहले भी बीएसपी के टिकट पर जीते थे मनोज न्यांगली
आपको बता दें कि मनोज न्यांगली इससे पहले 2013 में पहली बार बीएसपी के टिकट पर चुनाव जीते। मगर 2018 में वे कांग्रेस की कृष्णा पूनिय़ा से चुनाव हार गए। इसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने फिर बीएसपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी। वहीं दोनों विधायकों के शिवसेना में शामिल होने के बाद सदन में अब बीएसपी विधायकों की संख्या फिर जीरो हो गई है।
सीएम एकनाथ शिंदे ने दोनों विधायकों को पार्टी में शामिल कराया।
1999 में पहली बीजेपी से विधायक बने थे जसंवत सिंह
शिवसेना (शिंदे) में शामिल होने वाले बाड़ी विधायक जसंवत सिंह 1998 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर बाड़ी से विधायक बने थे। इसके बाद 2023 में 20 साल बाद बीएसपी के टिकट पर वे फिर से विधानसभा पहुंचे।
2008 और 2018 में भी पाला बदल चुके हैं बसपा विधायक
आपको बता दें कि इससे पहले भी बीएसपी विधायक दो बार पाला बदल चुके हैं। 2008 में राजस्थान में बीएसपी के टिकट पर 6 विधायक चुनाव जीते और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। वहीं 2018 में भी बीएसपी से 6 विधायक जीते और कुछ समय बाद कांग्रेस में शामिल हो गए।
Add Comment