INTERNATIONAL NEWS

PAK और 4 खाड़ी देशों में भारी बारिश, 69 मौतें:दुबई में भारत की 28 उड़ानें रद्द, बलूचिस्तान-खैबरपख्तूनख्वा में इमरजेंसी

TIN NETWORK
TIN NETWORK

PAK और 4 खाड़ी देशों में भारी बारिश, 69 मौतें:दुबई में भारत की 28 उड़ानें रद्द, बलूचिस्तान-खैबरपख्तूनख्वा में इमरजेंसी

फुटेज पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की है, यहां बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। - Dainik Bhaskar

फुटेज पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की है, यहां बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।

पाकिस्तान और गल्फ देशों में पिछले 2 दिनों से खराब मौसम के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। पाकिस्तान , ओमान और यूएई में अब तक 69 लोगों की जान जा चुकी है। पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में भारी बारिश के चलते इमरजेंसी लगानी पड़ी है। वहां अब तक 50 लोग मारे गए हैं।

वहीं दुबई में खराब मौसम के चलते भारत की 28 उड़ाने रद्द कर दी गई है। इनमें भारत आने वाली 13 और भारत से दुबई जाने वाली 15 उड़ानें शामिल हैं। पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक पाकिस्तान के सभी प्रांतों में तेज बारिश हो रही है। वहां 32 लोग गंभीर रूप से घायल है। खराब मौसम का सबसे ज्यादा असर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में है।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बुधवार को भारी बारिश की वजह कई इलाकों में पानी भर गया। सेना ने लोगों का रेस्क्यू किया।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बुधवार को भारी बारिश की वजह कई इलाकों में पानी भर गया। सेना ने लोगों का रेस्क्यू किया।

22 अप्रैल तक तेज बारिश का अलर्ट
पाकिस्तान डिजास्टर मैनेजमेंट अथोरिटी (PDMA) ने बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा के चित्राल, दार, स्वात, अबोटाबाद लोगों को घर से न निकलने की एडवाइजरी जारी की है। पाकिस्तान के मौसम विभाग ने 22 अप्रैल तक पूरे देश में भारी बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। आवाजाही के लिए सड़कों को सुधारा जा रहा है। बलूचिस्तान में भारी तबाही मचा सकती है। खैबर पख्तूनख्वा के चित्राल, दार, स्वात, अबोटाबाद में ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है। इसके अलावा पाकिस्तान के कई और प्रांतों के लिए बाढ़ की चेतावनी भी जारी की गई है।

पाकिस्तान में बाढ़ से मची तबाही की तस्वीरें…

यह फोटो खैबर पख्तूनख्वा की है। एक परिवार को बाढ़ प्रभावित इलाके से निकलने में मदद करता पाकिस्तान फौज का सैनिक।

यह फोटो खैबर पख्तूनख्वा की है। एक परिवार को बाढ़ प्रभावित इलाके से निकलने में मदद करता पाकिस्तान फौज का सैनिक।

खैबर में सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह गाड़ियां फंस गईं।

खैबर में सड़कों पर पानी भरने से जगह-जगह गाड़ियां फंस गईं।

खैबर में सेना ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

खैबर में सेना ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

खैबर पख्तूनख्वा के नौशेरा जिले में भारी बारिश के बाद पुल ध्वस्त हो गया।

खैबर पख्तूनख्वा के नौशेरा जिले में भारी बारिश के बाद पुल ध्वस्त हो गया।

पाकिस्तान के पेशावर के बाहरी इलाके में भारी बारिश चलते नदी-नाले उफान पर हैं।

पाकिस्तान के पेशावर के बाहरी इलाके में भारी बारिश चलते नदी-नाले उफान पर हैं।

पाकिस्तान में अधिकांश मौतें उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में हुई हैं।

पाकिस्तान में अधिकांश मौतें उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में हुई हैं।

पाकिस्तान के पेशावर में भारी बारिश के कारण सड़क पर भरे पानी से गुजरते लोग।

पाकिस्तान के पेशावर में भारी बारिश के कारण सड़क पर भरे पानी से गुजरते लोग।

दुबई में साल भर की बारिश 2 दिनों में हुई
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी, दुबई और अल ऐन जैसे शहरों में भी भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं। इससे अब तक 1 शख्स की मौत हुई है। वहां साल भर की बारिश 2 दिन के भीतर हो गई। मंगलवार को सड़क, रेलवे और उड़ानों पर असर पड़ा। इन शहरों में ऑफिस और स्कूल बंद कर दिए गए हैं। लोगों को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है।

खलीज टाइम्स ने दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के हवाले से लोगों से कहा है कि जब तक बहुत जरूरी न हो एयरपोर्ट पर न आएं। कई फ्लाइट्स रद्द हुई हैं, तो कई को डायवर्ट किया गया है। दुबई एयरपोर्ट से ट्रैवल करने वालों के लिए चेक इन के प्रोसेस को सस्पेंड कर दिया गया है।

UAE में सोमवार 15 अप्रैल की रात से बारिश शुरू हुई थी। मंगलवार 16 अप्रैल शाम तक यहां 120 मिलीमीटर (4.75 इंच) से ज्यादा पानी गिरा। मौसम विभाग ने बुधवार यानी आज को भी तेज बारिश होने की आशंका जताई गई है। लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है।

बहरीन, कतर और सऊदी अरब में भी भारी बारिश से हालात खराब हैं। ओमान में तेज बारिश के चलते 18 लोगों की मौत हो गई है।

दुबई में बाढ़ की तस्वीरें

एक मेट्रो स्टेशन के अंदर तक बारिश का पानी भर गया।

एक मेट्रो स्टेशन के अंदर तक बारिश का पानी भर गया।

सड़क पर पानी भरने से वैन डूब गई।

सड़क पर पानी भरने से वैन डूब गई।

सड़कों पर पानी भरने की वजह से जगह-जगह लोगों की गाड़ियां खराब हो गईं।

सड़कों पर पानी भरने की वजह से जगह-जगह लोगों की गाड़ियां खराब हो गईं।

बुर्ज खलीफा टावर के पास भी पानी भर गया।

बुर्ज खलीफा टावर के पास भी पानी भर गया।

सड़कों पर पानी भरने से लोग कारों को सड़क पर ही छोड़ गए।

सड़कों पर पानी भरने से लोग कारों को सड़क पर ही छोड़ गए।

बुर्ज खलीफा के ऊपर आसमान में बिजली चमकती हुई।

बुर्ज खलीफा के ऊपर आसमान में बिजली चमकती हुई।

दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 45 फ्लाइट्स रद्द
बारिश के कारण दुनिया के सबसे व्यस्त दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई है। दुबई एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने गल्फ न्यूज को बताया कि मंगलवार को 45 फ्लाइट्स रद्द कर दी । 3 फ्लाइट्स को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है।

पानी में डूबे दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ये वीडियो मीडिया हाउस अल अरेबिया ने शेयर किया है…

खाड़ी देशों में मौसम बदलने की वजह
खाड़ी देशों में मौसम बदलने की बड़ी वजह दक्षिण-पश्चिम की तरफ से लो-प्रेशर बनना है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) ने 2 दिन पहले ही यूएई, सऊदी अरब में तेज बारिश की भविष्यवाणी की थी। मौसम विभाग ने इस दौरान 65 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने का भी अनुमान लगाया था।

UAE के राष्ट्रीय मौसम केंद्र के एक्सपर्ट अहमद हबीब ने बताया कि दुबई, अबू धाबी और शारजाह में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। UAE फुटबॉल एसोसिएशन ने बाढ़ के हालात को देखते हुए बुधवार को होने वाले सारे मैच रद्द कर दिए हैं।

ओमान में बारिश से 3 दिन में 18 मौतें, 10 स्कूली बच्चे शामिल
ओमान में पिछले तीन दिन से तेज बारिश हो रही है। मस्कट समेत देश के कई इलाकों में हालात बदतर हैं। तीन दिन में यहां 5 इंच बारिश दर्ज की गई। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें 10 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं, जो बस में बैठकर जा रहे थे। अचानक बाढ़ का पानी आने से बस पानी में बह गई।

जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें कुछ घाटी के इलाके के भी हैं, जहां पानी तेजी से भर गया और उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया।

ओमान के पूर्वी क्षेत्र की एक मस्जिद के बाहर बाढ़ जैसे हालात दिखे। विजुअल 14 अप्रैल के हैं।

ओमान के पूर्वी क्षेत्र की एक मस्जिद के बाहर बाढ़ जैसे हालात दिखे। विजुअल 14 अप्रैल के हैं।

ओमान के अल मुधाबी में बाढ़ के चलते कई गाड़ियां पानी में बह गईं।

ओमान के अल मुधाबी में बाढ़ के चलते कई गाड़ियां पानी में बह गईं।

ओमान में बाढ़ के चलते आसपास के इलाकों में काफी जलभराव हो गया। कई रास्ते बंद हो गए।

ओमान में बाढ़ के चलते आसपास के इलाकों में काफी जलभराव हो गया। कई रास्ते बंद हो गए।

ओमान के पूर्वी इलाके में बारिश के साथ ओले भी गिरे। बच्चे ओले से बचकर भागते हुए।

ओमान के पूर्वी इलाके में बारिश के साथ ओले भी गिरे। बच्चे ओले से बचकर भागते हुए।

बहरीन में तेज बारिश, मनामा में बाढ़
बहरीन में सोमवार को भारी बारिश और तेज हवा के कारण मनामा में बाढ़ आ गई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की तरफ से जारी फुटेज में वाहनों को सड़कों पर पानी के बड़े पूल के बीच से गुजरते हुए दिखाया गया है।

सऊदी अरब के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि पूरे देश में बारिश होने की उम्मीद है और बुधवार रात तक तेज तूफान आएगा। सऊदी के नागरिक सुरक्षा विभाग ने जनता से राज्य भर में भारी बारिश और धूल भरी हवाओं के प्रति सचेत रहने को कहा है।

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

CommentLuv badge

Topics

Google News
error: Content is protected !!