बाड़मेर में भारतीय सेना द्वारा बालिका सशक्तिकरण की पहल ‘प्रोजेक्ट नीव’ का सफलतापूर्वक समापन
Jaipur, Monday,03 Jun 2024
बाड़मेर जिले के सीमावर्ती गांव चूली में भारतीय सेना की बोगरा ब्रिगेड द्वारा पिछले दो महीनों से संचालित बालिका सशक्तिकरण की अग्रणी पहल ‘प्रोजेक्ट नीव’ का 1 जून को सफलतापूर्वक समापन हुआ।
प्रोजेक्ट नीव का उद्देश्य 25 युवा बालिकाओं के समग्र विकास के लिए उन्हें स्वास्थ्य जागरूकता, नियमित व्यायाम, आध्यात्मिक स्वास्थ्य, निर्णय लेने के कौशल और कार्य प्रबंधन के माध्यम से सक्षम और सशक्त बनाना था। इस कार्यक्रम में नौ से बारह वर्ष की बालिकाओं ने भाग लिया और उन्हें भारतीय सेना के जवानों की पत्नियों द्वारा व्यक्तिगत विकास के विशिष्ट पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया गया।
भारतीय सेना ने हमारी लाडो फाउंडेशन के साथ मिलकर प्रोजेक्ट नीव के माध्यम से इन युवा लड़कियों के समग्र व्यक्तित्व विकास और सशक्तिकरण की दिशा में एक नया अध्याय लिखा। इस गतिविधि की बच्चों के माता-पिता और सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय समुदाय द्वारा व्यापक रूप से सराहना की गई।
समापन समारोह बाड़मेर के चूली गांव स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सोनिका उप्पल, अध्यक्ष, सेना महिला कल्याण, बोगरा ब्रिगेड ने बालिकाओं को संबोधित किया और उनके सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने प्रतिभागी बालिकाओं को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस कार्यक्रम में “हमारी लाडो” फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती प्रेमलता पूनिया, एनजीओ की निदेशक श्रीमती अपर्णा चौहान और स्कूल के प्रिंसिपल श्री ईश्वर दान भी शामिल हुए।
Add Comment