GENERAL NEWS

विवि को मिलेंगे दो करोड़ रुपए:बीटीयू में शुरू होगा साइबर सुरक्षा पर शोध एवं शिक्षा प्रसार केंद्र, तीसरे चरण में विवि का चयन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

विवि को मिलेंगे दो करोड़ रुपए:बीटीयू में शुरू होगा साइबर सुरक्षा पर शोध एवं शिक्षा प्रसार केंद्र, तीसरे चरण में विवि का चयन

बीकानेर

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में साइबर सुरक्षा पर शोध एवं शिक्षा प्रचार केंद्र शुरू किया जाएगा। राष्ट्रीय परियोजना इंफोर्मेशन सिक्यूरिटी एज्यूकेशन एवं अवेयरनेस (आईएसईए) प्रोजेक्ट के तीसरे चरण में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का चयन हुआ है। पांच साल तक चलने वाले इस प्रोजेक्ट के तहत विश्वविद्यालय को दो करोड़ से अधिक राशि ग्रांट के रूप में मिल सकेगी।

दरअसल, केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने साइबर सुरक्षा से जुड़े विषयों में शोध, तकनीकी रूप से दक्ष पेशेवर तैयार करने एवं साइबर जागरूक समाज निर्माण की दिशा में देश को सुदृढ़ करने के लिए संसाधन युक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर के केंद्र विकसित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 50 प्रख्यात तकनीकी संस्थान एवं तकनीकी विश्वविद्यालयों का चुनाव किया गया है।

इलेक्ट्रानिक्स एवं इंफॉर्मेशन टेक्नोलोजी मंत्रालय, भारत सरकार के इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी एज्यूकेशन एवम अवेयरनेस (आईएसईए) प्रोजेक्ट के तीसरे फेज के तहत इन चुने हुए संस्थानो में केंद्रीय वित्त पोषित साइबर सुरक्षा अध्ययन एवम अवेयरनेस केंद्रो की स्थापना की जा रही है। चुने गए पचास संस्थानों में एक बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय को भी शामिल किया गया है। प्रोजेक्ट के तहत 12 हजार शिक्षको को साइबर सुरक्षा से जुडे विभिन्न विषयों में प्रशिक्षित करते हुए लगभग 2.50 लाख छात्रों एवं प्रोफेशनल्स को विकसित करने की योजना बनाई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!