NATIONAL NEWS

अजित फाउण्डेशन वार्षिक उत्सव पर आयोजित होगें संवाद, फिल्म प्रदर्शन एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम 14 अप्रैल को ‘‘फिल्मकार, जो संयोगवश नहीं, सायास बनी है’’ विषय पर भी होगा संवाद

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
      बीकानेर। पद्मभूषण प्रो. विजयशंकर व्यास द्वारा स्थापित अजित फाउण्डेशन संस्थान का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम दिनांक 13 एवं 14 अप्रैल 2024 को आयोजित होगा। इस अवसर पर सामाजिक संचेतना पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
      संस्था कार्यक्रम समन्वयक संजय श्रीमाली ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव पर कई कार्यक्रम आयोजित होगे जिसमें सुप्रसिद्ध फिल्ममेकर एवं चंबल मीडिया की निदेशक प्रिया थुवासेरी द्वारा दिनांक 13 अप्रैल 2024 को प्रातः 11 बजे अजित फाउण्डेशन संस्था सभागार में ‘सिटी गर्ल्स’ फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा तथा इस फिल्म पर बातचीत की जाएगी। यह फिल्म प्रिया द्वारा निर्देषित है।
      इसी दिन सायं 5 बजे दिल्ली आईआईटी से प्रोफेसर सिमोना साहनी ‘‘पुस्तक अध्ययन’’ पर युवाओं के साथ बातचीत करेगी। प्रो. सिमोना कैलिफोर्निया से शोधरत है एवं नारीवादी सिद्धांत, राजनीतिक सिद्धान्त और भारतीय साहित्य पर पाठयक्रम पढ़ाती हैं।  
      दिनांक 13 अप्रैल को ही सायं 7 बजे संस्था सभागार में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या के दौरान मास्टर सलीम कबीर एव मीरा के भजनों की प्रस्तुतियां देगें वहीं तबले पर अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबलावादक नवल श्रीमाली संगत करेगें।
      दिनांक 14 अप्रैल को सायं 5 बजे पद्मभूषण अलंकृत स्व. प्रो. विजयषंकर व्यास की पुस्तक का अंग्रेजी में अनुदित का विमोचन संस्था उपाध्यक्ष्या लक्ष्मी देवी व्यास के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। पुस्तक पर प्रो. इरा राजा तथा प्रो. सिमोना साहनी अपनी बात रखेगें।

     इसी दिन सायं को 6ः30 बजे सुप्रसिद्ध फिल्म मेकर प्रिया थुवासेरी का ‘‘फिल्मकार, जो संयोगवष नहीं, सायास बनी है’’ विषय पर संवाद आयोजित होगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!