कोलायत! हुक्माराम मेघवाल मैमोरियल ट्रस्ट सदस्यो एवम तहसील परिसर श्री कोलायत के अधिवक्ता साथियों ने स्वर्गीय हुकमा राम मेघवाल की तृतीय पुण्यतिथि पर श्री कोलायत स्थित तहसील परिसर में पुष्पांजलि सभा का आयोजन रखकर एवम मौन धारण करके उनको याद किया गया !
ट्रस्ट के संरक्षक एवम बीकानेर सांसद निजी सचिव तेजा राम मेघवाल ने बताया की स्वर्गीय हुक्माराम एडवोकेट रहते हुए अनेक जन हितार्थ कार्य किए उन्ही की स्मृति में स्वर्गीय हुकमा राम मेघवाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया एवम द्वितीय पुण्यतिथि पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे श्री कोलायत विधानसभा के 16 टीमों ने भाग लिया था इसी प्रकार के असंख्य जन हितार्थ कार्य स्वर्गीय हुकमा राम मेघवाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा समय समय पर किए जाते है !
वही ट्रस्ट द्वारा श्री कोलायत गौशाला में गुड़ एवम चारा खिलाया गया ! एवम पक्षियों के पानी के लिए पलिंदे लगाए गए !
आज पुष्पांजलि सभा के दौरान ट्रस्ट के संरक्षक तेजा राम मेघवाल , छगना राम मेघवाल, एडवोकेट गोवर्धन राम मेघवाल , चैन सिंह राजपुरोहित भाजयुमो मंडल अध्यक्ष , मोहन लाल ढाल जिला महामंत्री, , एडवोकेट हरी राम ,छगन लाल प्रजापत मंडल अध्यक्ष भाजपा , डॉ वीरेंद्र नारायण पुरोहित , एडवोकेट दलीप सिंह , भूरा राम कडेला, धर्मवीर गिरी , जेठा राम पंवार , चोरू राम खाखुसर , महेन्द्र मेघवाल मढ , एडवोकेट हनुमान गिरी, लक्ष्मीचंद पंवार , जेठा राम ऐडवोकेट, एडवोकेट बुधराम बिश्नोई , एडवोकेट महेश कुमार व्यास , एडवोकेट गोपाल व्यास , महेंद पंवार , सहित कई अधिवक्ता साथी एवम ट्रस्ट पदाधिकारी मौजूद रहे !
Add Comment