NATIONAL NEWS

रोटरी क्लब जोधपुर द्वारा 70 लाख के उपकरण महात्मा गांधी अस्पताल को दान दिये

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जोधपुर।रोटरी क्लब जोधपुर द्वारा 14 मई 2024 को महात्मा गांधी हॉस्पिटल के स्किन व बर्न वॉर्ड में अति आवश्यक आधुनिक उपकरण रोटरी फ़ाउंडेशन ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्थापित किए गए। जिनकी कुल लागत क़रीब 70 लाख रुपये है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाराजा गजसिंह जी मारवाड़ द्वारा स्मारक पट्टिका का अनावरण व उपकरणों और वार्ड का अवलोकन किया गया।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब जोधपुर के सभी दानदाता सदस्य व वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे थे। इसके साथ ही रोटरी क्लब जोधपुर के अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्य और अन्य रोटरी क्लब के प्रांतपाल भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रान्त पाल श्री विनोद भाटिया ने किया। उन्होंने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व एक शादी समारोह में बहुत बडा गैस हादसा हुआ था। तब एक साथ कई मरीज़ मरीज़ों को आवश्यक उपकरणों के तात्कालिक अभाव के कारण बेहतर उपचार न मिल सका। महात्मा गांधी अस्पताल के प्रशासन के निवेदन पर यह प्रोजेक्टर रोटरी क्लब जोधपुर ने अपने हाथ में लिया। उन्होंने इस प्रोजेक्ट के और मशीनों के बारे में और उनकी आवश्यकताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में महात्मा गांधी अस्पताल के अधिध्यक्ष डॉ फतेहसिंह भाटी व बर्न व स्किन यूनिट के डॉ रजनीश गालवा ने मुख्य अतिथि के स्वागत में पुष्प गुच्छ भेंट कर संभाषण किया।

कार्यक्रम में उम्मेद अस्पताल के अधिध्यक्ष डॉ अफ़ज़ल हकीम, डॉ राम गोयल, डॉ अरविन्द जैन व अन्य प्रतिष्ठित चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ़ भी उपस्थित रहे।

रोटरी अध्यक्ष श्री अशोक राठी ने सभी सदस्यों व सभा का आभार व्यक्त किया और रोटरी द्वारा आने वाले समय में TB वार्ड व अन्य वार्डों में भी सहायता देते रहने का आश्वासन दिया।

महाराजा गजसिंह जी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सामाजिक सहायता के विशिष्ठ उपक्रम को रोटरी द्वारा पूरी तरह से निभाने के लिए रोटरी की भरपूर तारीफ़ की।

अंतः में सचिव श्री शरद पटवर्धन ने सभी का आभार व्यक्त कर सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।

यह 70 लाख का प्रोजेक्ट, रोटरी क्लब जोधपुर, रोटरी क्लब बेल्लेरेट विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया व सिगमा मिनरल्स लिमिटेड, जोधपुर का संयुक्त प्रयास है। इसमें रोटरी फ़ाउंडेशन ग्लोबल ग्राटं के माध्यम से रोटरी इंटरनेशनल की भी भागीदारी रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!