ACCIDENT / CRIME / BLAST / CASUALTY / MISCELLANEOUS / FEATURES / MURDER / SUICIDE

बंदूक की दुकान में ब्लास्ट, मालिक समेत दो की मौत:धमाके से मजदूर 25 फीट उछलकर सड़क पर गिरा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बंदूक की दुकान में ब्लास्ट, मालिक समेत दो की मौत:धमाके से मजदूर 25 फीट उछलकर सड़क पर गिरा

बंदूक की दुकान में ब्लास्ट होने से मालिक समेत 2 की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि मजदूर 25 फीट उछलकर सामने की दुकान से टकराकर सड़क पर जा गिरा। 300 मीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। मामला उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र के सवीना सब्सिडी सेंटर का दोपहर 3 बजे का है।

जानकारी के अनुसार, हादसा राजेंद्र देवपुरा एंड कंपनी की बिल्डिंग में हुआ। यहां बंदूक खरीदने-बेचने और बनाने का काम होता है। दोपहर 3 बजे यहां 2 लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान तेज धमाका हुआ और खिड़की दरवाजे उखड़कर सड़क पर जा गिरे। धमाका इतना तेज था कि एक व्यक्ति का शव सीढ़ियों पर तो दूसरे का शव सड़क पर आ गया था। मौके पर आईजी अजयपाल लांबा, एसपी योगेश गोयल और DSP छगन पुरोहित पहुंचे।

सवीना क्षेत्र में बनी इसी दुकान में ब्लास्ट हुआ है। इस बिल्डिंग में बारूद भी था।

सवीना क्षेत्र में बनी इसी दुकान में ब्लास्ट हुआ है। इस बिल्डिंग में बारूद भी था।

एसपी योगेश गोयल ने बताया- कि हादसे में 47 साल के दुकान मालिक राजेंद्र देवपुरा और एक मजदूर की मौत हुई है। ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने के लिए एफएसएल की टीम यहां पहुंची है। फिलहाल सुरक्षा कारणों को देखते हुए दुकान के आसपास का इलाका सील किया गया है। शवों को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया है। दुकान में बंदूक बनाने का काम होता था, ऐसे में यहां बारूद भी उपयोग में लिया जाता था।

एसपी ने बताया- दुकान के मालिक राजेंद्र देवपुरा के पास दिसंबर 2023 तक का लाइसेंस था। उन्होंने रिन्युअल के लिए अप्लाई कर रखा था। दुकान में किन चीजों का कितना स्टॉक था, ये जांच के बाद पता लगेगा। मामले में जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।

तेज धमाके से शव बिल्डिंग से उछलकर सड़क पर जा गिरा।

तेज धमाके से शव बिल्डिंग से उछलकर सड़क पर जा गिरा।

यह सामने स्थित हार्डवेयर की दुकान की छत पर जाने का दरवाजा है। मजदूर धमाके के बाद इसी दुकान के लोहे के दरवाजे टकराया था।

यह सामने स्थित हार्डवेयर की दुकान की छत पर जाने का दरवाजा है। मजदूर धमाके के बाद इसी दुकान के लोहे के दरवाजे टकराया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!